एशियाई खेल : रामकुमार व प्रजनेश प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 अगस्त 2018, 6:47 PM (IST)

जकार्ता। भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन 18वें एशियाई खेलों के दूसरे दिन सोमवार को एकल वर्ग के अंतिम-16 में पहुंचने में सफल रहे हैं। रामकुमार रामनाथन ने जकार्ता स्पोटर्स सेंटर के टेनिस कोर्ट पर हांगकांग के वोंग कोंग किट को सीधे सेटों में 6-0, 7-6(4) से मात देकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। एक घंटे 26 मिनट तक चले मैच में कोंग को दूसरे सेट में कुछ समस्या हुई थी।

बावजूद इसके उन्होंने रामकुमार रामनाथन को अच्छी टक्कर दी। गुणास्वेरण प्रजनेश ने भी पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। प्रजनेश ने जकार्ता स्पोटर्स सेंटर के टेनिस कोर्ट में खेले गए अंतिम-32 के मैच में इंडोनेशिया के फितरियादी रिफकी को सीधे सेटों में 6-2, 6-0 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।

एक घंटे एक मिनट तक चले इस मैच में भारतीय खिलाड़ी ने कुल पांच ऐस लगाईं जबकि इंडोनेशिया सिर्फ एक ऐस लगा पाए। भारतीय खिलाड़ी कुल 13 गैरबाजिव गलतियां की। मेजबान देश के खिलाड़ी 22 गैरबाजिव गलतियां कीं।

प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं करमान थांडी


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जकार्ता। भारतीय टेनिस खिलाड़ी करमान कौर थांडी ने यहां जारी 18वें एशियाई खलों में महिलाओं की एकल स्पर्धा में मंगोलिया की जर्गाल अल्तानसर्नाई को सीधे सेटों में हराकर अंतिम-16 में जगह बनाई। थांडी ने मैच की शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन किया और अपने विपक्षी को पूरे मैच में केवल एक गेम ही जीतने दिया। पहले सेट में थांडी ने आक्रामक खेले दिखाते हुए 6-1 से जीत दर्ज की। भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे सेट में भी लय बनाए रखी और अपने बेहतरीन खेल को जारी रखा।

थांडी ने दूसरे सेट को 6-0 से अपने नाम करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला जापान की ताइवान की एन-शूओ लियांग से होगा। अंकिता रैना और उनकी जोड़ीदार प्रार्थना थाम्बोर ने युगल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अंकिता और प्रार्थना की जोड़ी ने पाकिस्तान की साराह खान और उशना सुहेल की जोड़ी को अंतिम-32 के मैच में आसान मात देते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। भारतीय जोड़ी ने पाकिस्तान की जोड़ी को पूरे मैच में एक भी गेम नहीं जीतने दिया और 6-0, 6-0 से मात दी।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह