केंद्र सरकार ने ईद का अवकाश फिर 22 अगस्त किया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 अगस्त 2018, 6:32 PM (IST)

नई दिल्ली। केंद्र ने अपने पहले के बयान को वापस लेते हुए सोमवार को ईद-उल-अजहा के अवकाश में बदलाव करने की घोषणा की और कहा कि यहां स्थित केंद्र सरकार के कार्यालय 23 अगस्त के बजाय 22 अगस्त को बंद रहेंगे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह फैसला शाही इमाम की अध्यक्षता में हुई रुईयत हिलाल (चांद को देखकर ईद पर फैसला लेने वाली समिति) और दिल्ली के जामा मस्जिद के सैयद अहमद बुखारी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर लिया गया है। भारत के विभिन्न शहरों से चांद दिखने की रिपोर्ट के बाद ऐसा किया गया।

कार्मिक मंत्रालय, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली और नई दिल्ली क्षेत्र में स्थित सभी केंद्रीय सरकारी प्रशासनिक कार्यालय 22 अगस्त को बकरीद के कारण बंद रहेंगे। इससे पहले 14 अगस्त को, सरकार ने कहा था कि ईद-उल-अजहा का अवकाश 22 अगस्त के बजाय 23 अगस्त को होगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे