पंत जैसा कोई नहीं, देखें पिछले 5 भारतीय विकेटकीपर्स का डेब्यू मैच में प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 अगस्त 2018, 4:16 PM (IST)

नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी कई सालों तक टेस्ट में भारतीय टीम के प्रमुख विकेटकीपर रहे। उनके संन्यास लेने के बाद रिद्धिमान साहा यह भूमिका निभाने लगे। हालांकि साहा के चोटिल होने से इंग्लैंड दौरे पर पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए दो विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को भारतीय टीम में जगह दी गई। कार्तिक शुरुआती दोनों टेस्ट में बल्ले के साथ फ्लॉप रहे। ऐसे में ट्रेंटब्रिज में जारी तीसरे टेस्ट में पंत को मौका मिला है।

पंत ने पहली पारी में पांच कैच लपके। वे करिअर के पहले टेस्ट की एक पारी में ही सर्वाधिक कैच लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत ने पहली पारी में 24 रन भी बनाए थे। 20 वर्षीय पंत ने इससे पहले भारत के लिए चार टी20 मैच खेले हैं। वे आईपीएल-11 में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के सदस्य थे।

अब हम देखते हैं भारत के लिए विकेटकीपर के रूप में टेस्ट डेब्यू करने वाले पिछले 5 क्रिकेटर्स का प्रदर्शन :-



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नमन ओझा

टेस्ट कब से शुरू : 18 अगस्त 2015
कहां : कोलंबो
विरुद्ध : श्रीलंका
प्रदर्शन : 5 शिकार (4 कैच, 1 स्टंप), 21 रन, 35 रन
नतीजा : भारत 117 रन से जीता

महेंद्र सिंह धोनी


टेस्ट कब से शुरू : 2 दिसंबर 2005
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : श्रीलंका
प्रदर्शन : 1 कैच, 30 रन
नतीजा : ड्रॉ


ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

दिनेश कार्तिक

टेस्ट कब से शुरू : 3 नवंबर 2004
कहां : मुंबई
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
प्रदर्शन : 2 शिकार (1 कैच, 1 स्टंप), 10 रन, 4 रन
नतीजा : भारत 13 रन से जीता

पार्थिव पटेल


टेस्ट कब से शुरू : 8 अगस्त 2002
कहां : नॉटिंघम
विरुद्ध : इंग्लैंड
प्रदर्शन : 2 कैच, 0 रन, नाबाद 19 रन
नतीजा : ड्रॉ

अजय रत्रा

टेस्ट कब से शुरू : 19 अप्रैल 2002
कहां : पोर्ट ऑफ स्पेन
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
प्रदर्शन : 1 कैच, 0 रन, 2 रन
नतीजा : भारत 37 रन से जीता

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह