कांवड़ यात्रियों पर हमला, पथराव के बाद इंटरनेट बंद, कस्बे में तनाव

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 अगस्त 2018, 4:09 PM (IST)

सीकर। जिले के फतेहपुर में कांवडियों पर हमले के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। इंटरनेट भी अनिश्चितकालीन बन्द कर दिया है।

छह महीने पहले ही एक और नई मस्ज़िद बनी है फतेहपुर में में रोड पर । दस पंद्रह कावड़िये उस मस्ज़िद के आगे से भगवान शिव को जल चढ़ाने जा रहे थे ,उनपर दूसरे समुदाय के असमाजिक तत्वों ने पीछे से पत्थर और लाठियों से हमला किया और कई कावड़ियों को घायल कर दिया ।

रविवार रात को कांवड़ियों एक समुदाय विशेष के लोगों ने हमला कर दिया जिसमें तीन जने घायल हो गए। सवेरे लोगों को पता चला तो कस्बे में तनाव हो गया। भीड़ बाजार में एकत्रित हो गई औऱ हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगी। भीड़ ने उपद्रव शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे मामला और ज्यादा बिगड़ गया। बाद में पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़। भीड़ पर रबड की गोलियां दागी गई। कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। उग्र भीड़ नारेबाजी कर रही है। पुलिस पर दोनों तरफ से पथराव हो रहा है।




कस्बे में हुए उपद्रव की फोटो देखने के लिए क्लिक करें


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम