बाइक स्टंट से बढ़ रही हैं दुर्घटनाएं... अभिभावक दें ध्यान

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 19 अगस्त 2018, 5:36 PM (IST)

बारां। बाइक पर स्टंट करने के दौरान हुई दुर्घटना में कोटा में एक युवक किंशु गौतम की मौत होने पर राजस्थान युवा बोर्ड सदस्य प्रदीप मेरोठा ने पीड़ित परिजनों को ढांढ़स बंधाया।

इस दौरान युवा बोर्ड सदस्य मेरोठा ने कहा कि कोटा में किंशु गौतम की बाइक को पीछे से किसी ने टक्कर मार दी। इस कारण किंशु गौतम की मृत्यु हो गई। गौतम बाइक पर स्टंट कर रहा था। इस घटना को मेरोठा ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं बारां शहर में भी बढ़ती जा रही हैं। इसे रोकने के लिए युवा वर्ग को काॅलेज व विद्यालयों में राजस्थान युवा बोर्ड के माध्यम से अभियान चलाकर समझाने का प्रयास किया जाएगा।

मेरोठा ने कहा कि शहर की सड़कों पर काफी समय से युवा लापरवाही से तेज गति से दुपहिया वाहन चलाकर आम नागरिकों को दुर्घटनाओं का शिकार कर रहे हैं। शहर के प्रताप चौक, अस्पताल रोड, दीनदयाल पार्क, अंबेडकर चौराहा, विवेकानन्द पार्क रोड आदि पर युवा नियमों की अवहेलना कर चेहरे को ढंककर तेज गति से वाहन चलाते हैं। इससे सामने वाला वाहन चालक असंतुलित होकर या तो दुर्घटना का शिकार होता है या उसे अपना वाहन दूर से रोक देना पड़ता है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लगातार हो रही दुर्घटनाओं में गत वर्ष भी अस्पताल रोड पर तेज गति से वाहन चलाने वालों के कारण राह चलते चार युवाओं की अकाल मौत हो गई। शहर में स्पीड बाइकर्स के कारण बिगड़ रही कानून व्यवस्था की स्थिति को दुरुस्त करना चाहिए।



ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल

इस दौरान युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष महावीर सुमन, कमल सोनी, वार्ड पार्षद मनीश गौतम, मनीष यादव, हिमांशु अग्रवाल, मोनू मेरोठा, दिनेश मीणा आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम