दूर नहीं हुई किरोडी बैंसला की नाराजगी, जोधपुर पहुंचे, वार्ता करने वालों को निकाला

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 19 अगस्त 2018, 3:48 PM (IST)

जोधपुर। गुर्जर नेता कर्नल किरोडी सिंह बैंसला की नाराजगी अभी दूर नहीं हो पाई है। उन्होंने बिना समाज की अनुमति के सरकार से वार्ता करने वाले हिम्मत सिंह, श्रीराम बैंसला और दीवान शेरगढ़ को समिति से बाहर कर दिया है।
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक किरोड़ी सिंह बैंसला को सरकार अभी तक मना नहीं कर पाई है। वे राजस्थान गौरव यात्रा का विरोध करने के लिए जोधपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान बैंसला ने मीडिया के सामने कहा है कि हम अपना हक लेकर रहेंगे। इसके लिए अगर जरूरत पड़ी तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा। इस दौरान बैंसला ने मीडिया द्वारा पूछे गए तीसरे मोर्चे के सवाल पर कहा कि समय आने पर सब साफ हो जाएगा। लेकिन जो हमारी बात करेगा हम उसका ही साथ देंगे। चाहे वह कांग्रेस हो,बीजेपी हो या फिर तीसरा मोर्चा हो। इस बार हम उसी का साथ देंगे जो हमारे हक की बात करेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे