बकरीद पर पूर्वोत्तर रेलवे ने की पहले से तैयारी...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 19 अगस्त 2018, 1:10 PM (IST)

लखनऊ। ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व पर यात्रियों की भारी आमद की आशंका को देखते पूर्वात्तर रेलवे से पहले से तैयारी कर ली है। रेलवे ने कोलकाता से गोरखपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन को एक फेरे में चलाने का फैसला लिया है।

पूर्वात्तर रेलवे के जनसंर्पक अधिकारी सी.पी.चौहान ने बताया कि बकरीद पर यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने कोलकता-गोरखपुर के मध्य03131/03132 कोलकाता-गोरखपुर-कोलकाता विशेष गाड़ी 1 फेरा में चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत 03131कोलकाता-गोरखपुर विशेष गाड़ी कोलकाता से 19 अगस्त दिन रविवार को 23.55 बजे चलकर दूसरे दिन बर्धवान,दुर्गापुर,आसनसोल,चितरंजन,मधुपुर,जसीडीह,झाझा,किउल,बरौनी,शाहपुरपटोरी,हाजीपुर,सोनपुर,छपरा,सीवान,भटनीसेहोतेहुएछूटकरगोरखपुर17.30बजेपहुंचगी। वापसी यात्रा में 03132 गोरखपुर-कोलकाता विशेष गाड़ी 20 अगस्त दिन सोमवार को गोरखपुर से 19.05 बजे चलेगी और उसी रास्ते से वापसी करते हुए दूसरे दिन कोलकाता13.15बजेपहुंचेगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 6,शयनयानश्रेणी के 6,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4,वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1तथा 2 जीएसएलआर/डीकोचोंसहितकुल19कोचलगेंगे। --आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे