‘मैंने अपनी आखिरी गेंद फेंक दी, अपना आखिरी विकेट ले लिया’

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 19 अगस्त 2018, 12:58 PM (IST)

मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने रविवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट से रविवार को इसकी जानकारी मिली। जॉनसन ने पिछले माह बिग बैश लीग (टी20 टूर्नामेंट) से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और अन्य घरेलू टी20 लीगों में खेलने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया था।

अब रविवार को की गई घोषणा में उन्होंने हर तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। पर्थ नाऊ टीम की वेबसाइट पर जारी एक बयान में जॉनसन ने कहा, अब सब खत्म हुआ। मैंने अपनी आखिरी गेंद फेंक दी है। अपना आखिरी विकेट ले लिया।

आज मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। जॉनसन ने कहा कि मैंने कई टी20 प्रतियोगिताओं में खेलने की उम्मीद बरकरार रखी थी, लेकिन मेरे शरीर ने अब जवाब देना शुरू कर दिया है। मैं अब अपने जीवन के अगले पन्ने की शुरुआत के लिए तैयार हूं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

36 वर्षीय जॉनसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को तो वर्ष 2015 में ही अलविदा कह दिया था। वे इस साल आयोजित आईपीएल-11 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सदस्य थे। वे 21 ओवर में 216 रन देकर सिर्फ दो विकेट ही ले पाए थे। जॉनसन ने कहा कि आईपीएल के दौरान मेरी पीठ में कुछ समस्या शुरू हो गई थी। जॉनसन ने 73 टेस्ट में 313 और 139 वनडे में 253 विकेट झटके थे।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता