सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में फेडरर से टक्कर लेंगे जोकोविक

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 19 अगस्त 2018, 11:31 AM (IST)

सिनसिनाटी। सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक का सामना सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर से होगा। वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, जोकोविक ने सेमीफाइनल में मारिन सिलिक को मात दी, वहीं फेडरर को डेविड गोफिन के चोटिल होने के कारण फाइनल में सीधा प्रवेश मिल गया।

जोकोविक ने क्रोएशिया के वल्र्ड नम्बर-7 सिलिक को दो घंटे और 30 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-3 से मात दी। पहला सेट जीतने के बाद जोकोविक ने दूसरा सेट गंवा दिया। हालांकि तीसरे सेट में वे वापसी करने में सफल रहे और इसे जीत खिताबी मुकाबले का टिकट कटा लिया।

वल्र्ड नम्बर-2 फेडरर एक अन्य सेमीफाइनल मैच में बेल्जियम के खिलाड़ी गोफिन के दूसरे सेट में चोटिल होने के कारण फाइनल में पहुंचे। गोफिन को कंधे में चोट लगी थी। ऐसे में सिनसिनाटी ओपन के फाइनल मैच का हर किसी को बेसब्री से इंतजार होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस पर जोकोविक ने कहा कि सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में यह बड़ी चुनौती होगी और इसमें कोई शक नहीं है। फेडरर इस टूर्नामेंट में बेहतर रूप से अपना दबाव बनाए हुए हैं। फेडरर ने कहा, जोकोविक से फाइनल मुकाबले में भिड़ंत शानदार बात है। इस मैच में बहुत कुछ होगा। अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी से मिलने का इंतजार है।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह