केरल की बाढ़ में पाली-मारवाड के सौ से अधिक परिवार फंसे

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 19 अगस्त 2018, 10:42 AM (IST)

जोधपुर। केरल में आई बाढ़ में पाली मारवाड के सौ परिवार भी फंस गए हैं। उन्हें केरल के नजदीकी रेलवे स्टेशनों पर रूकना पड़ रहा है। ये लोग अपने परिजनों को लेने के लिए केरल गए थे लेकिन बाड़ में फंसने के कारण वे न तो रिश्तेदारों को ला पा रहे है और न ही खुद लौट पा रहे हैं।
इनमें कुछ परिवार तो ऐसे है जो पाली, मारवाड में रह रहे केरल समाज के लोग है। कुछ ऐसे भी है जो केरल में व्यापार और नौकरियां कर रहे हैं। उन्हें अपने परिजनों की चिंता और परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।
जोधपुर के कई ऐसे परिवार है जिनमें किसी की शादी होनी है, तो कोई किसी बीमारी का इलाज करवाने के लिए केरल गया हुआ है। यहीं नहीं कुछ तो ऐसे लोग है जो पहले से केरल में रह रहे अपने परिवार के सदस्यों को लेने के लिए केरल जाने वाली ट्रेन में चढ़े थे उन्हें क्या पता था कि बाढ़ का मंजर उन्हें इस हालात पर लाकर खडा कर देगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे