वाजपेयी की अंत्येष्टि कार्यक्रम में पाक ने हेडली के भाई को भेजा!

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 19 अगस्त 2018, 08:51 AM (IST)

नई दिल्ली। पाकिस्तान एक के बाद एक नाकाप हरकतों से पीछे नहीं हट रहा है। पाकिस्तान ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के अंतेयष्टि कार्यक्रम में शरीक होने के लिए 17 अगस्त को पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार के कानून व सूचना प्रसारण मंत्री अली जाफर भारत आए थे। उनके साथ आए तीन अधिकारियों में एक चेहरा डेनियल गिलानी भी थे।

एबीपी न्यूज के अनुसार, डेनियल मुंबई आतंकी हमले की साजिश को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाने वाले लश्कर आतंकी डेविड हेडली के भाई (हाफ-ब्रदर) हैं। दोनों के पिता एक ही थे मगर मां अलग-अलग हैं। हालांकि पाकिस्तान सिविल सेवा के अधिकारी डेनियल गिलानी अपने सार्वजनिक बयानों में यह स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका अपने दूर के भाई दाऊद गिलानी उर्फ डेविड हेडली से कोई संपर्क नहीं है।

आखिरी बार दोनों की मुलाकात पिता सैय्यद सलीम गिलानी की मौत के दौरान 10 साल पहले हुई थी। साथ ही इस बात से भी इनकार किया था कि उन्हें डेविड हेडले के आतंकी संपर्कों के बारे में कोई जानकारी थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मुंबई आतंकी हमले के वक्त गिलानी पाक प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के कार्यालय में जनसंपर्क अधिकारी थे। करीब दो साल पहले हेडली ने ही मुंबई हमले पर वीडियो सुनवाई के दौरान बताया था कि पाक प्रधानमंत्री 26/11 की वारदात के बाद उनके पिता की मौत पर शोक जताने के लिए घर आए थे। पाक सूत्रों के मुताबिक डेनियल गिलानी पाकिस्तान सरकार के सूचना मंत्री कार्यालय के निदेशक के अलावा केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के चेयरमैन भी है।

यही वजह रही कि वो पाकिस्तान के कार्यवाहक सूचना प्रसारण मंत्री के साथ पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के अंतिम संस्कार कार्यक्रम के लिए भारत आए। डेनियल उस बैठक में भी मौजूद थे जब अली जाफर ने पाकिस्तान सरकार और जनता की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के निधन पर शोक जताने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी।

लेकिन, इस बात की तस्दीक नहीं हो पाई कि क्या डेनियल राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के अंत्येष्टि कार्यक्रम में भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े