यदि आप अपनी टूटती हुई शादी को बचाना चाहते हैं तो...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 18 अगस्त 2018, 5:20 PM (IST)

ऑफिस के काम और स्ट्रेस से घर-परिवार और आपसी रिश्ते में दरार पड जाती है, खासकर शादी में। माना की शादी में मिया-बीवी के बीच में लडाई झगडे होना बिल्कुल आम बात है लेकिन आज कल के समय में यह ज्यादा देखने को मिल रहा है। हांलाकि टूटती हुई शादी से तुंरत छुटकारा पाना बहुत ही आसान है, पर यह कोई सही तरीका नहीं होता है क्योंकि यहां पर केवल आप दोनों की ही जिंदगी दांव नहीं लगी है बल्कि आप दोनों के साथ आपके परिवार वाले भी साथ जुडे हैं।

जब हम किसी शादी को जबरदस्ती चलाने की कोशिश करते हैं तो कहीं ना कोहीं कोई ऎसी चीज होती है जो हमें अपने पाटर्नर से बांधे रखती है। हो सकता है कि वह आप दोंनो की पहली मुलाकात हो या फिर पहला रूठना-मनाना। यदि आप अपनी टूटती हुई शादी को बचाना चाहते हैं तो आपको पुरानी यादों के बारे में एक बार फिर से सोचना चाहिये। पुरानी यादें फिर से आप दोनों की जिंदगी में वही मिठास पैदा कर देगी, इसका हम दावा करते हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह चाहे तो आपका पहला किस हो सकता है या फिर खुद का कौमार्य खोना। यह प्यार का स्पर्श हमेशा ही आपके साथ रहेगा।


ये भी पढ़ें - ऐसी महिलाओं के ही पैदा होते हैं जुडवां बच्चे!

अपने हनीमून की पिक तो आपने जरूर खींची होगी, तो जरा समय निकाल कर उन्हें देखिये।


ये भी पढ़ें - मलाई जैसी स्किन के लिए सिर्फ मलाई....

शादी की पहली लडाई बडी ही स्पेशल होती है क्योंकि इसमें आप झूठ-मूठ का गुस्सा दिखाते हैं और आप झट से मान भी जाते हैं।

ये भी पढ़ें - इस वजह से कुंवारी रह जाती है लड़कियां...