आयुर्वेद संस्थान के बीएएमएस प्रशिक्षुओं की छात्रवृत्ति बढ़ाई

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 18 अगस्त 2018, 5:16 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने भगत फूलसिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां, सोनीपत के एमएसएम आयुर्वेद संस्थान के बीएएमएस प्रशिक्षुओं की छात्रवृत्ति को 4500 रुपए प्रतिमास से बढ़ाकर 10,000 रुपए प्रतिमास किया है। यह छात्रवृत्ति आयुष विभाग द्वारा श्रीकृष्ण आयुर्वेदिक कॉलेज, कुरूक्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित की गई छात्रवृत्ति के बराबर है।
इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विश्वविद्यालय के एमएसएम आयुर्वेद संस्थान के बीएएमएस प्रशिक्षुओं की छात्रवृत्ति को बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह बढ़ोतरी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और विद्यार्थियों के आग्रह पर की गई है।

आगे तस्वीरों में देखें...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे