छेत्री ने कहा, अगर टीम को मौका मिलता तो यह शानदार होता

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 18 अगस्त 2018, 2:15 PM (IST)

कोलकाता। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा है कि देश की फुटबॉल टीम को एशियाई खेलों में खेलने का मौका दिया जाना चाहिए था। इंडियन ओलम्पिक संघ (आईओए) ने भारतीय टीम को 18 अगस्त से इंडोनेशिया में शुरू हो रहे एशियाई खेलों में जाने से मना कर दिया था। छेत्री ने यहां कलकत्ता खेल पत्रकार संघ के वार्षिक समारोह से इतर पत्रकारों से कहा, भारत अचानक से पदक नहीं जीत जाएगा। आपको टीम को इसके लिए एक मौका देना होगा।

मुझे उम्मीद है कि भविष्य में सभी अधिकारी इसमें मदद करेंगे और खिलाडिय़ों को मौका मिलेगा, खासकर अंडर-16 टीम को जोकि काफी अच्छी है। छेत्री ने कहा, यह सरकारी काम है, मेरे हाथ में नहीं है। अगर टीम को मौका मिलता तो यह शानदार होता। जो टूर्नामेंट आयु वर्ग का होता है वो अच्छा होता है। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में हम इन चीजों को निपटा सकेंगे।

आईओए के मुताबिक सिर्फ वही टीमें एशियाई खेलों में हिस्सा ले सकती हैं जो कांटिनेंटल स्तर पर 1 से 8 के बीच में होंगी। 1994 में हिरोशिमा में हुए खेलों के बाद यह पहली बार है कि भारतीय फुटबॉल टीम एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं ले रही है, जहां अंडर-23 टीम खेलती और तय आयु से ज्यादा के तीन खिलाड़ी खेलते हैं।

यूरो 2020 के बाद संन्यास ले सकता है यह स्टार

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मैनचेस्टर (इंग्लैंड)। इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड से खेलने वाले स्टार स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू 2020 यूरोपीय चैम्पियनशिप के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले सकते हैं। ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, रूस में हुए 2018 फीफा विश्व कप में तीसरे पायदान पर रहने वाली बेल्जियम की टीम का हिस्सा रहे 25 वर्षीय लुकाकू शायद कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप में हिस्सा न लें।

लुकाकू ने कहा, मैं यूरोपीय चैम्पियनशिप के बाद शायद रुक जाऊंगा। मैं 25 साल का हूं और अभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूं। मैं राष्ट्रीय टीम के युवा खिलाडिय़ों को एक प्रतियोगी की तरह देखता हूं। मैं उन्हें अपनी जगह नहीं देना चाहता इसलिए अगले दो वर्षों तक यह जगह मेरी है और फिर वे इसे ले सकते हैं। वर्ष 2010 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले लुकाकू ने 75 मैचों में 40 गोल दागे हैं।

लुकाकू ने कहा, एक देश के रूप में हमारा लक्ष्य हर बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचना होना चाहिए। आप हर ट्रॉफी जीतने के लिए ही जाते हैं लेकिन आपका लक्ष्य कम से कम सेमीफाइनल तक पहुंचना होना चाहिए। मैनचेस्टर युनाइटेड टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के अपने अगले मुकाबले में रविवार को ब्राइटन से भिड़ेगी।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता