पूर्व क्रिकेट कप्तान अजीत वाडेकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 17 अगस्त 2018, 8:19 PM (IST)

मुंबई। भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान अजीत वाडेकर का शुक्रवार को मुम्बई स्थित शिवाजी पार्क शवदाह गृह में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में भारत को 1971 में पहली जीत दिलाने वाले वाडेकर का 15 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, विनोद कांबली, समीर दिघे, पूर्व हॉकी कप्तान एमएम सोमैया और मुंबई क्रिकेट संघ के मौजूदा तथा पूर्व अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे।

बीसीसीआई महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम ने क्रिकेट बोर्ड की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि दी। शिवसेना सांसद संजय राउत भी उन्हें श्रद्धांजलि देने आए थे। वाडेकर के पार्थिव शरीर को खुले ट्रक में दादर स्थित शिवाजी पार्क जिमखाना ले जाया गया। जिमखाना में भारत के पूर्व कप्तान संदीप पाटिल, निलेश कुलकर्णी, घरेलू क्रिकेटर पद्माकर शिवालकर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर सचिन तेंडुलकर ने कहा कि वे समझ गए थे कि खिलाडियों से सर्वश्रेष्ठ कैसे लाया जाए। वे हमेशा हर किसी के द्वारा पसंद किया जाता था। यह एक अपरिवर्तनीय नुकसान है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे