केरल बाढ़ से बेहाल : 167 लोगों की मौत, पीएम मोदी करेंगे दौरा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 17 अगस्त 2018, 11:26 AM (IST)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने केरल में बाढ़ के हालात को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से चर्चा की। मोदी ने ट्वीट कर कहा,‘‘केरल के मुख्यमंत्री के साथ अभी टेलीफोन वार्ता हुई। हमने राज्य में बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की और बचाव अभियान की समीक्षा की।’’ उन्होंने ट्वीट कर कहा,‘‘बाद में शाम को मैं बाढ़ के कारण दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति का जायजा लेने के लिए केरल जा रहा हूं।’’ भारी बारिश, नदियों में बाढ़ की स्थिति और भूस्खलन की घटनाओं के परिणामस्वरूप राज्य में लगभग 167 लोग जान गंवा चुके हैं।

वहीं, गुरुवार को भी मल्लापुरम, कोझिकोड, पलक्कड़ और त्रिशूर में लोगों के मरने की खबर है। बीते 24 घंटों में मध्य केरल का पत्तनमतिट्टा जिला सर्वाधिक प्रभावित रहा। यहां छात्रों सहित हजारों की संख्या में लोग रानी, अरनमुला और कोझेनचेरी में अपने घरों में फंसे हैं। कोल्लम से नौका बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंची और रक्षाकर्मियों की सहायता से बचाव अभियान जारी रहा। एर्नाकुलम और अंगामाले के बीच रेल संचालन बंद हैं। सभी शैक्षणिक संस्थान गुरुवार को बंद हैं। पीएम मोदी ने बुधवार शाम विजयन से कहा था कि केंद्र सरकार केरल के साथ मजबूती से खड़ी है और हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए तैयार है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में बारिश की वजह से 47 लोगों की मौत हो चुकी है और 14 जिलों में से 12 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे