हरियाणा सरकार की खुली पोल! पाक के पसीने छुड़ा देने वाली लडक़ी जी रही हैं ऐसी जिदंगी...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 अगस्त 2018, 7:19 PM (IST)

नई दिल्ली। सरकार खिलाडियों को सुविधाएं देने के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन इन दावों में कितनी सच्चाई है ये हाल ही में हरियाणा के एक शहर में देखने को मिला। हरियाणा सरकार वैसे तो खिलाडिय़ों के खेलों में गोल्ड लाने पर खिलाड़ी के लिए करोड़ों रुपए की घोषण करती है। ऐसे में एक महिला खिलाड़ी को ऐसी कोई भी सहायत प्रदान नहीं की गई है।

जी हां, आज हम आपको एक ऐसी लडक़ी की कहानी बताने जा रहे है, जिसे सुनकर आपको बहुत ही ताजुब होगा। आपको बता दे, पाकिस्तान के पसीने छुड़ा कर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाली हरियाणा की होनहार बेटी दयावंती आज मदद की मोहताज है।

केन्द्र और हरियाणा सरकार ने अब तक इस लडक़ी के लिए कुछ भी नहीं किया। दरअसल, हरियाणा के जींद में एक होनहार बेटी कब्बडी की किंग भी मानी जाती थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जानकारी के लिए आपको बता दे, दयावंती एशियन गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी है। इस गोल्ड मेडलिस्ट दयावंती की सरकार ने भी कोई खबर नहीं ली और इसके लिए कोई भी नौकरी सरकार की ओर से मिलनी तो दूर की बात हो गई। अब ऐसे में पढाई के अलावा घर का काम ही इनकी दिनचर्या बन चुकी है।

दयावंती ने बताया की वह जब पांचबी में पढ़ती थी तब से ही कब्बडी खेल रही है। वह अबतक 8 नेशनल कबड्डी गेम खेल चुकी है। मई में मलेशिया में हुए प्रथम एशियन वुमन सर्कल स्टाइल कबड्डी चैंपियनशिप में भी वह भारतीय टीम का हिस्सा रही।

वहीं टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर गोल्ड जीता। दयावंती की शादी 2 साल पहले हुई थी। घर का चूल्हा-चौका संभालती हैं। फिलहाल वह मायके में रहकर प्रतिदिन रोहतक एमडीयू में एमपीएड की पढ़ाई के लिए जाती है।