पार्टनर का साथ हो तो बारिश के मौसम को यूं बनाएं और सुहाना

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 अगस्त 2018, 7:06 PM (IST)

तेज मई/जून की गर्मी गुजरी आंखों-आंखों में फिर आया अगस्त का महीना, जिसमें मौसम कुछ सुहाना सहा बना हुआ है कहते हैं कि प्यार की भाषा वही जान सकता है जिसे प्यार हुआ हो और यह बात सच भी है। इश्क एक खूबसूरत एहसास है, जिसकी गहराई को सिर्फ दिल से महसूस किया जा सकता है। इसलिए तो प्यार कब और कहां हो जाए कहा नहीं जा सकता, क्योंकि प्यार किया नहीं जाता बल्कि हो जाता है।

एक अंजान व्यक्ति जिंदगी में आकर दिल में कुछ ऐसी जगह बना लेता है कि न तो भूख लगती है और न ही प्यास और न दुनिया की फ्रिक होती है। पर जिंदगी में यह बदलाव एकदम से नहीं आता बल्कि यह धीरे-धीरे गहरा होता है और कई स्थितियों से गुजरकर लाइफ का एहम हिस्सा बनता है। जैसे-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्यार करने वाले को हमेशा प्यार में पागल है, से संबोधित किया जाता है। प्रेम की इस पहेली को बार्टेल और सैली जैक ने एक प्रयोग के अनुसार दिमाग के उस भाग का पता लगाया जो रूमानी प्रेम में सक्रिय होता है और उन्होंने ऐस लोगों के दिमाग का स्कैन किया जिनका कहना था कि वे प्यार में पागल हैं। उनके सामने कुछ रोचक तथ्य साने आए दिमाग का वह हिस्सा जो प्रेम के समय सक्रिय था वह दिमाग के उस भाग से बिल्कुल अलग था, जो अकसर भावनात्मक स्थितियों जैसे गुससे, डर या आनंद के समय सक्रिय होता है।

इस इश्क की बारिश का मजा दुगना करना के लिए कुछ बॉलीवुड के रोमांटिक सॉन्ग का भी सहारा ले सकते हैं।


ये भी पढ़ें - क्या खाने के तुरंत बाद चाय पीना खतरनाक?

जब लोग प्यार में पडते हैं तो उन्हें दूसरा कुछ नहीं सूझता, उनकी भूख-प्यास खत्म हो जाती है नींद उड जाती है और हर समय अपने प्रेमी के बारे में सोचने में बिता देते हैं।


ये भी पढ़ें - मोटापा से चाहते हैं छुटकारा, तो पढे इसे

मुहब्बत की खुमारी है और प्यार का इजहार भी करना है, तो आज अपने पार्टनर को एक रोमांटिक डिनर पर ले जाएं यह एक बेहतरीन ऑप्शन है जहां आप हों और वो माहौल का और भी खुशनुमा बनाने के लिए कुछ खूबसूरती मोमबत्तियां हो तो क्या बात है।


ये भी पढ़ें - बुरी आदतें ले आती हैं दिल का दौरा, यह फार्मूला रखें याद

बारिश चाहे बूंदों की हो या इश्क की एक-दूसरे का हाथ पकडे रोमांस का मजा ही कुछ ओर है। इसलिए इस बारिश की बूंदों में आप अपने पार्टनर का हाथ थमना न भूलें।

ये भी पढ़ें - कम नींद कर सकती है याददाश्त कमजोर