सिनसिनाटी ओपन से बाहर हुईं मौजूदा विजेता गार्बिने मुगुरुजा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 अगस्त 2018, 1:41 PM (IST)

सिनसिनाटी (अमेरिका)। स्पेन की स्टार टेनिस खिलाड़ी और सिनसिनाटी ओपन की मौजूदा विजेता गार्बिने मुगुरुजा को हारकर बाहर होना पड़ा। मुगुरुजा को महिला एकल वर्ग में खेले गए मैच में यूक्रेन की लेसिया सुरेंको ने मात दी। सुरेंकों ने बुधवार रात को दो घंटे तक चले मुकाबले में वल्र्ड नम्बर-9 मुगुरुजा को 2-6, 6-4, 6-4 से मात देकर बाहर किया।

इस जीत के साथ यूक्रेन की टेनिस खिलाड़ी सुरेंको ने अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका सामना रूस की एकातेरीना माकारोवा से होगा। माकारोवा ने महिला एकल वर्ग में खेले गए एक अन्य मुकाबले में फ्रांस की एलिजे कोर्नेट को सीधे सेटों में 6-2, 6-0 से मात दी। इस टूर्नामेंट में डेनमार्क की खिलाड़ी कैरोलीना वोजनियाकी को घुटने में चोट के कारण बाहर होना पड़ा।

वोजनियाकी इस चोट के कारण दूसरे दौर में नीदरलैंड्स की किकि बर्टेस के खिलाफ मैच पूरा नहीं कर पाईं। उन्होंने पहले सेट में 6-4 से जीत हासिल कर ली थी। बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा को 2-6, 6-3, 7-5 से मात देकर तीसरे दौर में कदम रखा, जहां उनका सामना फ्रांस की कैरोलीना गार्सिया से होगा।

तीसरे दौर में पहुंचे नोवाक जोकोविक

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सिनसिनाटी। सर्बिया के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने पेट में दर्द की समस्या से जूझते हुए सिनसिनाटी ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में पूर्व वल्र्ड नम्बर-1 जोकोविक ने फ्रांस के एड्रियान मनारियो को मात दी। अपने करियर में 13 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले जोकोविक ने एड्रियान को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से मात देकर तीसरे दौर में कदम रखा। जोकोविक का सामना तीसरे दौर में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा।

दिमित्रोव ने दूसरे दौर में मिशा जवेरेव को 7-6 (7-5), 7-5 से मात दी। मैच के बाद जोकोविक ने कहा कि मैच से पहले मेरी रात अच्छी नहीं रही और पहले सेट के दौरान अच्छा महसूस नहीं कर रहा था। मैं इस चुनौती को पार करने पर महसूस कर रहा हूं।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता