अटल कृति: ठन गई! मौत से ठन गई, ..हम झुक नहीं सकते

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 अगस्त 2018, 11:23 AM (IST)

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं उनके कृतित्व और व्यक्तित्व की परिचायक बन गई हैंं। उनकी कविताओं में देश प्रेम और जीवन जीने का नजरियां साफ नजर आता है। बरसों पहले लिखी उनकी कविता.. ठन गई! मौत से ठन गई! पढ़ने पर जीवन की सचाई सामने आ जाती है। अलटजी एक राजनेता के तौर पर जनजन के प्रिय रहे हैं। चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, वे सबके प्रिय रहे हैं।
लंबे वक्त से बीमार चल रहे अटल बिहारी वाजपेयी आज दिल्ली के एम्स में लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर हैं। देशभर में उनकी दीर्घायु की कामना की जा रही है।

अगली स्लाइड में पढ़ें .. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लिखी कविता



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पढ़ें .. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लिखी कविता

ठन गई!
मौत से ठन गई!


जूझने का मेरा इरादा न था,
मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था,

रास्ता रोक कर वह खड़ी हो गई,
यों लगा ज़िन्दगी से बड़ी हो गई।

मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं,
ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं।

मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूँ,
लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूँ?

तू दबे पाँव, चोरी-छिपे से न आ,
सामने वार कर फिर मुझे आज़मा।

मौत से बेख़बर, ज़िन्दगी का सफ़र,
शाम हर सुरमई, रात बंसी का स्वर।

बात ऐसी नहीं कि कोई ग़म ही नहीं,
दर्द अपने-पराए कुछ कम भी नहीं।

प्यार इतना परायों से मुझको मिला,
न अपनों से बाक़ी हैं कोई गिला।

हर चुनौती से दो हाथ मैंने किये,
आंधियों में जलाए हैं बुझते दिए।

आज झकझोरता तेज़ तूफ़ान है,
नाव भँवरों की बाँहों में मेहमान है।

पार पाने का क़ायम मगर हौसला,
देख तेवर तूफ़ाँ का, तेवरी तन गई।

मौत से ठन गई।



ये भी पढ़ें - प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!


अलट बिहारी वाजपेयी की कृति में झलकता है देशप्रेम
भारत : जीता जागता राष्ट्रपुरुष है।

भारत जमीन का टुकड़ा नहीं,
जीता जागता राष्ट्रपुरुष है।
हिमालय मस्तक है, कश्मीर किरीट है,
पंजाब और बंगाल दो विशाल कंधे हैं।
पूर्वी और पश्चिमी घाट दो विशाल जंघायें हैं।
कन्याकुमारी इसके चरण हैं, सागर इसके पग पखारता है।
यह चन्दन की भूमि है, अभिनन्दन की भूमि है,
यह तर्पण की भूमि है, यह अर्पण की भूमि है।
इसका कंकर-कंकर शंकर है,
इसका बिन्दु-बिन्दु गंगाजल है।
हम जियेंगे तो इसके लिये
मरेंगे तो इसके लिये।





ये भी पढ़ें - अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली

भारत के बारे में..
मैं अखिल विश्व का गुरू महान

मैं अखिल विश्व का गुरू महान,
देता विद्या का अमर दान,
मैंने दिखलाया मुक्ति मार्ग
मैंने सिखलाया ब्रह्म ज्ञान।
मेरे वेदों का ज्ञान अमर,
मेरे वेदों की ज्योति प्रखर
मानव के मन का अंधकार
क्या कभी सामने सका ठहर?
मेरा स्वर नभ में घहर-घहर,
सागर के जल में छहर-छहर
इस कोने से उस कोने तक
कर सकता जगती सौरभ भय।



ये भी पढ़ें - यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’

युगपुरुष की नाम के अनुरूप अटल कृति
...टूट सकते हैं मगर हम झुक नहीं सकते


सत्य का संघर्ष सत्ता से
न्याय लड़ता निरंकुशता से
अंधेरे ने दी चुनौती है
किरण अंतिम अस्त होती है

दीप निष्ठा का लिये निष्कंप
वज्र टूटे या उठे भूकंप
यह बराबर का नहीं है युद्ध
हम निहत्थे, शत्रु है सन्नद्ध
हर तरह के शस्त्र से है सज्ज
और पशुबल हो उठा निर्लज्ज

किन्तु फिर भी जूझने का प्रण
अंगद ने बढ़ाया चरण
प्राण-पण से करेंगे प्रतिकार
समर्पण की माँग अस्वीकार

दाँव पर सब कुछ लगा है, रुक नहीं सकते
टूट सकते हैं मगर हम झुक नहीं सकते


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

सतत् प्रयास : आने वाला कल न भुलाएँ। आओ फिर से दिया जलाएँ।

आओ फिर से दिया जलाएँ
भरी दुपहरी में अंधियारा
सूरज परछाई से हारा
अंतरतम का नेह निचोड़ें-
बुझी हुई बाती सुलगाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ

हम पड़ाव को समझे मंज़िल
लक्ष्य हुआ आंखों से ओझल
वतर्मान के मोहजाल में-
आने वाला कल न भुलाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ।

आहुति बाकी यज्ञ अधूरा
अपनों के विघ्नों ने घेरा
अंतिम जय का वज़्र बनाने-
नव दधीचि हड्डियां गलाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ।



ये भी पढ़ें - अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली

दो दिन मिले उधार में, राह कौन सी जाऊँ मैं?

चौराहे पर लुटता चीर
प्यादे से पिट गया वजीर
चलूँ आखिरी चाल कि बाजी छोड़ विरक्ति सजाऊँ?
राह कौन सी जाऊँ मैं?

सपना जन्मा और मर गया
मधु ऋतु में ही बाग झर गया
तिनके टूटे हुये बटोरूँ या नवसृष्टि सजाऊँ मैं?
राह कौन सी जाऊँ मैं?

दो दिन मिले उधार में
घाटों के व्यापार में
क्षण-क्षण का हिसाब लूँ या निधि शेष लुटाऊँ मैं?
राह कौन सी जाऊँ मैं ?

ये भी पढ़ें - इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी