LIVE : पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी का निधन, 9 हफ्तों से एम्स में भर्ती थे

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 अगस्त 2018, 08:34 AM (IST)

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज 93 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले 9 हफ्तों से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। वे नौ सप्ताह से एम्स में भर्ती हैं। जानकारी के अनुसार वाजपेयी को एम्स में वेंंटिलेटर पर रखा गया। पिछले 24 घंटे में उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। गुरुवार सुबह ही उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू वाजपेयी का हाल जानने पहुंचे।

एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम लगातार वाजपेयी के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है। एम्स की ओर से बुधवार शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया था कि उनकी हालत नाजुक है, पिछले 24 घंटे में उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।


LIVE अपडेट ::::::::


- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज 93 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले 9 हफ्तों से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे।


- दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जानने के लिए एम्स पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान।

- छत्तीसगढ़ और पूरा देश उनके (अटल बिहारी वाजपेयी) लिए प्रार्थना कर रहा है। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह जल्दी से ठीक हो जाएं और उनकी उम्र लंबी हो: रमन सिंह, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

- दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जानने के लिए एम्स पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।

- भारत और यहां से बाहर भी लोग उनके (अटल बिहारी वाजपेयी) लिए दुआ कर रहे हैं। पूरा देश उनसे प्यार करता है। राजनेताओं की मौजूदा पीढ़ी उनसे प्रेरणा लेती है: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सलाहकार रह चुके अशोक टंडन

- दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जानने के लिए एम्स पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी।

- दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जानने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एम्स पहुंचे।

- एम्स से निकले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी यहीं भर्ती हैं।

- कुछ ही देर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में एम्स मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा। उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है: जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री

- AIIMS मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 पर सीआईएसएफ के जवान बड़ी संख्या में तैनात।

- बड़ी संख्या में एनएसजी कमांडो एम्स पहुंचे। NSA अजीत डोभाल भी एम्स पहुंचे

- NSA अजीत डोभाल एम्स पहुंचे। एम्स में सुरक्षा के इंतजाम काफी कड़े कर दिए गए है।


- डॉक्टरों की टीम, पीएम मोदी को पूर्व पीएम के स्वास्थ के बारे में जानकारी दे रही है। फिलहाल वाजपेयी को लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा गया है।

- दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जितेन्द्र सिंह और बीजेपी नेता भूपेन्द्र यादव, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आवास के बाहर मौजूद है। वाजपेयी अभी एम्स में भर्ती हैं और उन्हें लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा गया है।

- पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने दोबारा एम्स पहुंचे मोदी।

- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने पहुंचे एम्स।

- कर्नाटक बीजेपी के नेता अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने के लिए दिल्ली रवाना। अटल बिहारी वाटपेयी की हालत काफी नाजुक है और पिछले 24 घंटे में उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ है।

- बिहार के सीएम नीतीश कुमार और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली के लिए रवाना। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने आने वाले हैं एम्स। वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक है।

- फारुख अब्दुल्ला भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे। वाजपेयी की हालत नाजुक है और उन्हें अभी लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा गया है।

- वाजपेयी के आवास और एम्स के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई।

- पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत के बारे में जानकर दुख हुआ। हम उनके जल्द स्वस्थ की प्रार्थना करते हैं :आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसपीजी की टीम पूर्व पीएम वाजपेयी के आवास पर पहुंच गई है। सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
- राहुल गांधी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे। वाजपेयी की हालत 24 घंटे से नाजुक बनी हुई है।
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक देखते हुए राजस्थान गौरव यात्रा का दूसरा चरण स्थगित कर दिया गया है। वहीं सीएम वसुंधरा राजे गुरूवार को विमान से दिल्ली रवाना हो रही है।

- पूर्व प्रधानमंत्री की बिगड़ी सेहत के कारण मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थगित की जन आशीर्वाद यात्रा।

- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नीतीश कुमार भी पहुंचेंगे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने। पिछले कुछ घंटों में उनकी हालत काफी नाजुक है और एम्स के हालिया स्टेटमेंट में भी उनकी हालत में कोई सुधार न होने की बात कही गई।

- वाजपेयी के आवास पर दोनों तरफ से रास्ते को रोका गया। पैरा मिलिट्री फोर्स की टुकड़ी और दिल्ली पुलिस की मूवमेंट बढ़ी। एम्स से लेकर उनके आवास तक, हर जगह सुरक्षा बढ़ी।

- एम्स का हेल्थ बुलेटिन: पूर्व प्रधानमंत्री की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। उनकी हालत अभी नाजुक है और वे लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर हैं।

- एम्स में इस समय हलचल तेज है। लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता अटल का हाल जानने के लिए एम्स में मौजूद हैं।

- पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने दोबारा एम्स जा सकते हैं पीएम मोदी। तमाम नेता भी पूर्व पीएम से मिलने एम्स पहुंच रहे हैं।

- अटल बिहारी वाजपेयी की बिगड़ी सेहत को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की आंखों में आए आंसू, कहा, 'वे मेरे लिए प्रेरणा के स्रोत रहे हैं।'


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

- थोड़ी देर में एम्स पहुंचने वाले हैं पीएम नरेंद्र मोदी

- सुषमा स्वराज एम्स पहुंचीं

- बीजेपी ने आज के सभी कार्यक्रम स्थगित किए

- किसी भी वक्त आ सकता है मेडिकल बुलेटिन

- आगरा और ग्वालियर से रिश्तेदारों को बुलाया गया- सूत्र

- AIIMS परिसर में हलचल बढ़ी, मीडिया को बुलाया गया

- करीब एक घंटे से तमाम बड़े नेता AIIMS में हैं मौजूद


- बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी अपनी बेटी के साथ, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने पहुंचे एम्स। एम्स में भर्ती हैं वाजपेयी और पिछले कुछ समय से उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल उन्हें लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा गया है।

- पूर्व पीएम और वरिष्ठ बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह। 11 जून से एम्स में भर्ती वाजपेयी की हालत इस वक्त नाजुक है और उन्हें लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा गया है।

- केन्द्रीय मंत्री जे पी नड्ढा भी वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व पीएम से मिलने आज सुबह एम्स पहुंचे।
- ग्वालियर: सरकारी आर्युवेद कॉलेज की छात्राएं पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत में सुधार की कामना के लिए प्रार्थना कर रही हैं।
- राहुल गांधी पूर्व पीएम और वरिष्ठ बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स जाएंगे। 11 जून से एम्स में भर्ती वाजपेयी की हालत इस वक्त नाजुक है।

- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल से दिल्ली आएंगी, जहां वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स जाएंगी। वाजपेयी की हालत नाजुक है और उन्हें लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा गया है।

- आज 10:30 बजे गृह मंत्री राजनाथ सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स जाएंगे। एम्स में पिछले 9 हफ्ते से भर्ती हैं वाजपेयी। कल रात बिगड़ी सेहत, हालत अभी नाजुक।

- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पू्र्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने पहुंचे। एम्स में भर्ती हैं पूर्व पीएम वाजपेयी, पिछले कुछ घंटों से उनकी हालात काफी नाजुक बताई जा रही है।

- पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने आज और कई और नेता जा सकते हैं: मीडिया रिपोर्ट्स

- अपनी वाककला से विरोधियों को भी निशब्द कर देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। दिल्ली के एम्स में उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। देर रात से उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं है। हर कोई उनके स्वास्थ्य को लेकर बेचैन है। अभी तक पीएम मोदी समेत 7 केंद्रीय मंत्री अटल का हालचाल लेने के लिए एम्स जा चुके हैं।

- AIIMS में भर्ती पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने जाएंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल।

- दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत को लेकर दुख जताया। उन्होनें कहा, ' ईश्वर से अटल जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'

- इससे पहले बुधवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता अटल बिहारी वाजयेपी की सेहत का हाल जानने एम्स पहुंचे थे।

- उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू गुरुवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत का हाल जानने एम्स पहुंचे।

- एम्स के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। बिल्डिंग के आसपास किसी को जाने की इजाजत नहीं।


- आम आदमी पार्टी के नेता और कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत को लेकर जताई चिंता।

यह भी पढ़े : अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली


पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पिछले 9 हफ्तों से एम्स में भर्ती हैं। दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बीते 24 घंटों में उनकी हालत बिगड़ी है। उनकी हालत नाजुक है और उन्हें लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा गया है: एम्स, दिल्ली

यह भी पढ़े : यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल