सही लोग वंचित हैं और गलत नामों की भरमार है वोटर लिस्ट में : कांग्रेस

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 अगस्त 2018, 7:25 PM (IST)

जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में निर्वाचन आयोग पहुंचकर प्रदेश में 42 लाख से ज्यादा लोगों के डुप्लीकेट नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जाने के संदर्भ में ज्ञापन देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि राजस्थान में वर्ष 2013 से 2018 के बीच लगभग 70 से 80 लाख की संख्या में मतदाताओं में वृद्धि हुई है, जो जनसंख्या के अनुपात में कई गुना ज्यादा है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े अनुपात में मतदाताओं के बढ़ने से स्पष्ट होता है कि लाखों नाम गलत तरीके से जुड़ गए हैं, जबकि इसके विपरीत कई लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित हैं। यह जानकारी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट तथा एआईसीसी विधि, मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक तनखा ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मीडिया को दी।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से समग्र रिपोर्ट 200 विधानसभा क्षेत्रों के संबंध में निर्वाचन आयोग को भेजी गई है, जिसके अनुसार हर विधानसभा क्षेत्र में कई नाम, रिश्तेदार का नाम, जेंडर व आयु के आधार पर कई बार अंकित है, जिससे चुनावों के प्रभावित होने की बड़ी संभावना है। इसलिए आवश्यक है कि संदिग्ध नामों को मतदाता सूची से हटाया जाए जो निष्पक्ष चुनाव की प्रथम प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि गत दिनों सूचना के अधिकार के तहत प्रदेश के समस्त बीएलओ के संदर्भ में जानकारी मांगी गई थी, ताकि यह स्थापित हो सके कि जिन सरकारी कार्मिकों को बीएलओ का दायित्व दिया गया है, वे अपने विभागों से रिलीव हुए या नहीं तथा उन्होंने मतदाताओं का व्यक्तिश: जाकर भौतिक सत्यापन किया या नहीं, परन्तु दुर्भाग्य है कि यह जानकारी अब तक उपलब्ध नहीं करवाई गई है।

पायलट ने कहा कि कई लोगों के नाम एक ही विधानसभा में 100 से भी ज्यादा बार अंकित हैं, उनकी लगभग संख्या 487 है। इसी प्रकार एक नाम, रिश्तेदार का नाम, जेंडर का भी कई बार एक ही विधानसभा में अंकित होना प्रश्न खड़े करता है, जिसकी संख्या प्रति विधानसभा लगभग 14,282 है। उन्होंने कहा कि इसलिए आवश्यक है कि इन नामों का विशेष भौतिक सत्यापन करवाया जाए, ताकि संदिग्ध नामों को हटाया जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने समस्त आंकड़ें निर्वाचन विभाग की वेबसाइट से लेकर तथ्यात्मक विश्लेषण किया है, जो एक तरीके से निर्वाचन आयोग को सहयोग करने के रूप में देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विधि, मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग के अध्यक्ष विवेक तनखा ने बताया कि राजस्थान के समान ही मध्यप्रदेश में लगभग एक करोड़ संदिग्ध मतदाताओं की जानकारी मिली थी, जिसे निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस द्वारा संज्ञान में लाने के बाद सिरे से खारिज कर दिया था, परंतु कुछ समय बाद 25 लाख लोगों के नाम हटाए गए हैं, जिससे स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा निर्वाचन आयोग को उपलब्ध करवाई गई जानकारी तथ्यात्मक है।



ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ समझौते नहीं किए जाने चाहिए और चुनाव आयोग की प्रतिबद्धता एवं निष्पक्षता कायम रहे यह चुनावी प्रक्रिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। हमने उच्चतम न्यायालय में तीन याचिकाएं दायर की हैं और न्यायालय से अनुरोध किया है कि इस प्रकरण में हस्तक्षेप कर उचित दिशा-निर्देश प्रदान करें।


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

इस अवसर पर डाटा एनालिसिस विशेषज्ञ विकास जामोड़िया ने मीडिया को विस्तृत रूप से आंकड़ों के साथ मतदाता सूचियों में गलत प्रविष्टियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक बंसल, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, उप नेता प्रतिपक्ष रमेश मीना, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल