बुंदेलखंड में हर्षोल्लास से मनाई आजादी की वर्षगांठ

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 अगस्त 2018, 6:34 PM (IST)

बुंदेलखंड। उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड के सभी सात जिलों के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में 72वां स्वतंत्रता दिवस बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गांव-देहात से लेकर शहरों व कस्बों तक नन्हे-मुन्ने स्कूली बच्चों ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर प्रभात फेरी निकाली।

उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड के सात जिलों बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी और ललितपुर के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में बुधवार सुबह आठ बजे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर आजादी की 72वीं वर्षगांठ मनाई गई। जिला मुख्यालयों में जिलाधिकारी और पुलिस लाइनों में पुलिस अधीक्षकों ने तिरंगा फहरा कर आजादी के लिए कुर्बान हुए वीर सपूतों को याद किया।
गांव-देहात से लेकर शहरों और कस्बों में नन्हे-मुन्ने स्कूली बच्चे अपने हाथों तिरंगा लेकर सुबह से ही प्रभातफेरी में जुट गए और आजादी से संबंधित गीत गाकर आजादी का जश्न मनाया। बांदा कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी डी.पी. गिरि व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक शालिनी ने तिरंगा फहराया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

महोबा जिला मुख्यालय में अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर पिछले डेढ़ माह से अनशन कर रहे बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने अनशन स्थल में ध्वजारोहण किया और इंकलाबी नारे लगाए।


-आईएएनएस


आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’



आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी




ये भी पढ़ें - इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी