सिनसिनाटी मास्टर्स : अंतिम-16 में पहुंचे 7 बार के चैंपियन रोजर फेडरर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 अगस्त 2018, 6:11 PM (IST)

सिनसिनाटी (अमेरिका)। स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने सिनसिनाटी ओपन में शानदार वापसी करते हुए तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। फेडरर ने पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में वल्र्ड नम्बर-47 पीटर गोजोविक को मात दी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, वल्र्ड नम्बर-2 फेडरर ने जर्मनी के पीटर को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर अगले दौर में कदम रख लिया है।

यह मैच एक घंटे 72 मिनट तक चला। 2015 के बाद पहली बार फेडरर इस टूर्नामेंट में लौटे हैं। उन्होंने 2015 में खिताबी जीत हासिल की थी। इस टूर्नामेंट के पहले दौर में फेडरर को बाई मिली थी और अब तीसरे दौर में प्रवेश के बाद उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट से इतनी लंबे समय की दूरी उन्हें कभी महसूस नहीं हुई।

सात बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीत चुके फेडरर अगले दौर में अर्जेंटीना के लियोनाडरे मायेर से भिड़ेंगे, जिन्होंने फ्रांस के लुकास पाउइले को 7-6 (7), 6-4 से शिकस्त दे प्री-क्वार्टर फाइनल का सफर तय किया। वल्र्ड नंबर-50 मायेर ने कभी भी फेडरर को मात नहीं दी है। वे शंघाई में मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट और 2015-अमेरिका ओपन में फेडरर से हार चुके हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्जियोस ने भी अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। वल्र्ड नम्बर-18 किर्जियोस ने दूसरे दौर में क्वालीफायर खिलाड़ी डेनिस कुडला को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-7 (2), 7-5, 7-6 (9) से मात दी। ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी केल एडमंड को सिनसिनाटी ओपन के दूसरे दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। एडमंड को वल्र्ड नम्बर-32 डेनिस शापालोव ने मात देकर बाहर किया। कनाडा के टेनिस खिलाड़ी शापालोव ने वल्र्ड नम्बर-16 एडमंड को एक घंटे और 53 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 6-4, 7-5 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश हासिल कर लिया है।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता