ट्रेंटब्रिज में भी आसान नहीं है भारत की राह, 6 में से जीता सिर्फ 1 टेस्ट

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 अगस्त 2018, 4:02 PM (IST)

नई दिल्ली। इंग्लैंड ने आईसीसी रैंकिंग में नं.1 पोजिशन पर कायम भारतीय टीम के खिलाफ पांच मैच की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना रखी है। उसने एजबेस्टन में पहला टेस्ट 31 और लॉड्र्स में दूसरा टेस्ट पारी और 159 रन से जीता। अब तीसरा टेस्ट 18 अगस्त से नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

इंग्लैंड ने इस मैदान पर 61 टेस्ट खेलते हुए 22 में जीत दर्ज की है, जबकि 17 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 22 टेस्ट्र ड्रॉ रहे। दूसरी ओर, भारत ने यहां छह टेस्ट खेले हैं। इनमें से उसे एक में जीत मिली, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा। तीन टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए। ऐसे में विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के लिए राह आसान नहीं रहेगी।

अब हम देखेंगे ट्रेंटब्रिज में भारतीय टेस्ट टीम का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

कब से शुरू : 9 जुलाई 2014
भारत : 457 रन, 391/9 रन पर घोषित
इंग्लैंड : 496 रन
नतीजा : ड्रॉ
मैन ऑफ द मैच : जेम्स एंडरसन (123/3 विकेट, 47/1 विकेट, 81 रन)


ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

2

कब से शुरू : 29 जुलाई 2011
इंग्लैंड : 221 रन, 544 रन
भारत : 288 रन, 158 रन
नतीजा : इंग्लैंड 319 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : स्टुअर्ट ब्रॉड (64 रन, 44 रन, 46/6 विकेट, 30/2 विकेट)


ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह

3

कब से शुरू : 27 जुलाई 2007
इंग्लैंड : 198 रन, 355 रन
भारत : 481 रन, 73/3 रन
नतीजा : भारत 7 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : जहीर खान (59/4 विकेट, 75/5 विकेट, नाबाद 10 रन)


ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

4

कब से शुरू : 8 अगस्त 2002
भारत : 357 रन, 424/8 रन पर घोषित
इंग्लैंड : 617 रन
नतीजा : ड्रॉ
मैन ऑफ द मैच : माइकल वॉन (197 रन)


ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

5

कब से शुरू : 4 जुलाई 1996
भारत : 521 रन, 211 रन
इंग्लैंड : 564 रन
नतीजा : ड्रॉ
मैन ऑफ द मैच : सौरव गांगुली (136 रन, 48 रन, 71/3 विकेट)


ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

6

कब से शुरू : 4 जून 1959
इंग्लैंड : 422 रन
भारत : 206 रन, 157 रन
नतीजा : इंग्लैंड पारी और 59 रन से जीता
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : ब्रायन स्टेथैम (नाबाद 29 रन, 46/2 विकेट, 31/5 विकेट)

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता