न्यूजीलैंड के मुख्य कोच बने पूर्व बल्लेबाज स्टीड, ली इनकी जगह

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 अगस्त 2018, 2:38 PM (IST)

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज गैरी स्टीड को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्टीड ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (एनजेडसी) के साथ दो साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। कैंटरबरी के पूर्व बल्लेबाज और 46 वर्षीय स्टीड को माइक हैसन के स्थान पर न्यूजीलैंड का नया कोच नियुक्त किया गया है।

हैसन ने इस साल जून में कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। वे छह साल तक इस पद पर कार्यरत थे। स्टीड सितम्बर में न्यूजीलैंड टीम के कोच पद का कार्यभार संभालेंगे। उनके मार्गदर्शन में न्यूजीलैंड टीम अक्टूबर में पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी।

स्टीड की नियुक्ति का मतलब है कि वे अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में भी कीवी टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। वे 2016-17 के सत्र में बल्लेबाजी कोच रहे थे। साथ ही स्टीड के मार्गदर्शन में न्यूजीलैंड की महिला टीम वर्ष 2009 के वनडे और 2010 के टी20 विश्व कप के फाइनल तक पहुंची थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

स्टीड ने वर्ष 1999 में पांच टेस्ट खेले थे, जिनमें दो अर्धशतक की मदद से उनके 278 रन रहे। कोच पद मिलने पर स्टीड ने कहा, टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है और मैं इस कार्य को शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकता। स्टीड ने कहा कि उनका काम न्यूजीलैंड को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत टीम बनाए रखना होगा लेकिन इस दौरान वह पिछले चार से पांच वर्षों में हुए बदलावों का सम्मान भी करेंगे।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह