नगर निगम ने 25 किलोमीटर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को नौ भागों में बांटा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 अगस्त 2018, 9:57 PM (IST)

जयपुर। डिग्गी कल्याणजी महाराज की ताड़केश्वर महादेव से 16 अगस्त को शुरू होने वाली पदयात्रा के दौरान जयपुर शहर के क्षेत्र के 25 किलोमीटर क्षेत्र में नगर निगम की ओर से सफाई व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए जाएंगे।

नगर निगम के महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने बताया कि जयपुर शहर में सफाई व्यवस्था के लिए यात्रा मार्ग को 9 भागों में बांटा गया है। इसमें जोन स्तर के अधिकारी को प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। पहला यात्रा मार्ग ताड़केश्वर से रामनिवास बाग तक, दूसरा रामनिवास बाग से गणेश मन्दिर तक, तीसरा रिजर्व बैंक से टोंक फाटक पुलिया तक, चौथा टोंक फाटक से गोपालपुरा पुलिया तक, पांचवां गोपालपुरा चौराहा से दुर्गापुरा तिराहे तक, छठा दुर्गापुरा चौराहे से तारों की कूट तक, सातवां तारों की कूट से सांगानेर पुलिया तक, आठवां मार्ग सांगानेर पुलिया से चौधरी पेट्रोल पम्प तक तथा नौवां मार्ग चौधरी पेट्रोल पम्प से मालपुरा गेट तक निर्धारित किया गया है।

सभी भागों में जोन उपायुक्त प्रभारी उपायुक्त, सीएसआई, सहायक प्रभारी अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता एवं बीवीजी कम्पनी प्रतिनिधियों को लगाया जाएगा, जो नियमित यात्रा के दौरान फैलाने वाले कचरे का प्रभावी तरीके से निस्तारण करेंगे। नगर निगम के उपमहापौर मनोज भारद्वाज व सफाई समिति के चैयरमेन सर्वेश लोहिवाल, संजय जागिड़, राजेश गुप्ता डिग्गी कल्याणजी की यात्रा के दौरान सफाई व्यवस्था की नियमित प्रभावी मॉनीटरिंग करेंगे।

एक हजार सफाई कर्मचारी कचरा उठाने के लिए होंगे तैनात



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यात्रा के दौरान सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम द्वारा एक हजार सफाई कर्मियों को तैनात करने के साथ 1500 ड्रम कचरा डालने के लिए मुख्य मार्गो एवं स्थानों पर रखे जाएंगे।


ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल

इनके अलावा 350 हूपर व 36 ट्रैक्टर-ट्रॉली नियमित कचरा उठाने के लिए लगाए जाएंगे। इसके साथ पद यात्रा में भण्डारा लगाने वालों को पाबन्द किया जाएगा कि भण्डार के आसपास पांच-पांच ड्रम डस्टबिन के रूप में रखेंगे, वही श्रद्धालुओं को भी कचरे को डस्टबिन में डालने के लिए जागरूक किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम