31 अधिकारी, कर्मचारी, आर्टीजन्स खिलाड़ी एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 अगस्त 2018, 9:44 PM (IST)

जयपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों एवं लोक कलाकारों, आर्टीजन्स, खिलाड़ियों एवं समाजसेवियों तथा संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा।

योग्यता प्रमाण-पत्र

स्वतंत्रता दिवस पर जिला कलेक्टर करौली अभिमन्यु कुमार, जिला कलेक्टर बांसवाड़ा भगवती प्रसाद कलाल, शासन उप सचिव वित्त्त दिनेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ आचार्य एवं विभागाध्यक्ष न्यूरोसर्जरी सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज डॉ॰ वीरेन्द्र सिन्हा, अति. निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग रमेश चन्द शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग सुनील गुप्ता, सह आचार्य ई.एन.टी, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज डॉ. मोहनीश ग्रोवर, निजी सचिव शासन सचिव कार्मिक विभाग शासन सचिवालय रमेश चन्द्र कुमावत, संयुक्त निदेशक (सांख्यिकी) मुख्यमंत्री कार्यालय हरिओम शर्मा, होम्यापैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. ताराप्रकाश यादव, सहा. विधि परामर्शी राज्यपाल सचिवालय सुनील कुमार गुप्ता, अनुभागाधिकारी कार्मिक विभाग प्रमेन्द्र शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं परियोजना निदेशक, ग्रामीण विकास विभाग सुरेन्द्र सिंह राठौड़ को योग्यता प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

इसी प्रकार सहायक सांख्यिकी अधिकारी, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग राजेन्द्र कल्ला, सहायक अनुभागाधिकारी कार्यालय अतिरिक्त मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग शासन सचिवालय महेन्द्र कुमार सरावता, अतिरिक्त निजी सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय रमेश कुमार शर्मा, सहायक अनुभागाधिकारी कार्मिक विभाग शासन सचिवालय देवेन्द्र सिंह शेखावत, गृह सहायक राजस्थान पर्यटन विकास निगम लि. राजू बलाई, गृह सहायक राजस्थान पर्यटन विकास निगम लि. नरेन्द्र सिंह सोलंकी को योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

योग्यता प्रमाण-पत्र (राजकीय उपक्रम)


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

स्वतंत्रता दिवस पर वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लि. कृष्ण कुमार कोठारी को योग्यता प्रमाण-पत्र (राजकीय उपक्रम) से सम्मानित किया जाएगा।

लोक कलाकार, आर्टीजन्स, काव्य लेखन, समाजसेवी व्यक्ति एवं संस्था


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

स्वतंत्रता दिवस पर समाजसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले अनिल अग्रवाल, जयपुर पद्माराम कुलरिया, बीकानेर एवं रमेश पालीवाल जयपुर, चित्रकला के क्षेत्र में प्रदीप गहन जयपुर, काव्य लेखन के क्षेत्र में जयपुर के ही कैलाश चन्द्र परवाल को सम्मानित किया जाएगा।


ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल

इसी प्रकार लोक नृत्य (भवाई) के लिए बनयसिंह प्रजापत अलवर, भपंग वादन के लिए यूसुफ खान अलवर, योग कला के लिए डॉ. जयदीप आर्य कोटा, मैसर्स हीरो मोटोकॉर्प लि., मैसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट लि., जयपुर एवं तृतीय सर्वाधिक भुगतान के लिए मैसर्स भारती हैक्साकॉम लि. जयपुर को सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम