5 लाख लोगों ने 700 किमी लंबी मानव श्रृंखला बना कर किया शहादत का सम्मान

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 अगस्त 2018, 9:14 PM (IST)

जयपुर। चार सीमावर्ती जिलों बाडमेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर के लोगों ने मंगलवार को 700 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई। अधिकारियों ने बताया कि शहादत का सम्मान कार्यक्रम के तहत भारत-पाकिस्तान की सीमा के समानान्तर राष्ट्रीय राजमार्ग-68 पर सात सौ किलोमीटर लंबी इस मानव श्रृखंला में लगभग पांच लाख लोगों ने भाग लिया।

सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों और शहीदों के सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। राजस्थान सरकार ने इसे दुनिया की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला होने का दावा करते हुए कहा है कि इसे गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल होना चाहिए।

जैसलमेर के जिला कलेक्टर ओम प्रकाश कसेरा ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जैसलमेर के वार म्यूजियम में एक पौधारोपण कर इस पल को यादगार बनाया। मानव श्रृंखला में बड़ी संख्या में महिलाओं, स्कूली बच्चों, सीमा सुरक्षा बल और सेना के जवानों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टि से मानव श्रृंखला कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोका गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे