सबसे बड़ी साइबर लूट, 21 देशों से हैकरों ने निकाला पैसा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 अगस्त 2018, 8:10 PM (IST)

नई दिल्ली। बॉलीवुड में चोरी पर आधारित बहुत सी फिल्में बनी है। इस फिल्मों में अलग-अलग तरह से चोरी करना दिखाया जाता है। हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में कॉसमॉस बैंक मुख्यालय में ऐसे ही चोरी का मामला सामने आया है। साइबर हैकरों ने भारत सहित विदेशी बैंकों का डाटा हैक कर करीब 94 करोड़ 42 लाख की।

इस मामले में हांगकांग की एएलएम ट्रेडिंग लिमिटेड कंपनी को आरोपी बनाया गया है। पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, बैंक के मुख्यालय के सर्वर को हैक कर वीसा और रूपे डेबिट कार्ड की जानकारी चुराकर विदेशों में तकरीबन 12 हजार बार ट्रांजैक्शन कर 78 करोड़ निकाल लिए। इसके अलावा भारत में भी 2849 बार ट्रांजेक्शन कर 2 करोड़ 50 लाख रुपए निकाले गए।

कुल मिलाकर 94 करोड़ 42 लाख की साइबर चोरी हुई है। ये साइबर डकैती 11 अगस्त को दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे के दौरान हुई है। लगभग 21 देशों से हैकर्स ने 76 करोड रुपए ट्रांजैक्शन किया गया।

दो तरीकों से ट्रांसफर किया पैसा...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दो तरीकों से ट्रांसफर किया पैसा...
बैंक ने एफआईआर में कहा, बैंक के मुख्यालय में एटीएम स्विच (सर्वर) को मालवेयर अटैक के जरिए हैक कर लिया गया। इस दौरान डेबिट कार्ड के 14,849 ट्रांजैक्शन के जरिए 80.5 करोड़ रुपए बैंक के खातों से चुरा कर विदेशी खातों में ट्रांसफर किए गए। हजारों डेबिट कार्ड को हैक किया गया था। दूसरा ट्रांजैक्शन स्विफ्ट के जरिए किया गया। इसमें 13.9 करोड़ रुपए की रकम विदेशी खातों में भेजी गई। बताया जा रहा है कि 11 और 13 अगस्त को रकम का ट्रांजैक्शन किया गया।

स्विफ्ट के जरिए इस तरह होता है ट्रांजैक्शन...

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल

स्विफ्ट के जरिए इस तरह होता है ट्रांजैक्शन...
एक कर्मचारी मैसेज जारी करता है। दूसरा कर्मचारी उसे अधिकृत (ऑथेंटिकेट) करता है। तीसरा मैसेज को वेरीफाई करता है। एक चौथा कर्मचारी लो भेजे जाने के बाद लेन-देन से जुड़ा प्रिंट आउट रिसीव करता है। हैकर्स ने पूरी प्रक्रिया को हैक कर इसका इस्तेमाल रकम भेजने में किया।

कैसे निकाले पैसे...

ये भी पढ़ें - अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे

कैसे निकाले पैसे...
पहला ट्रांजैक्शन कनाडा से रविवार (12 अगस्त) को हुआ। इसमें 15 करोड़ का ट्रांजैक्शन हुआ। देश में 2.5 करोड़ रुपया निकाला गया। आरोपी ने बैंक में पर्पल स्विच तैयार किया था। जिससे सारे ट्रांजैक्शन किए गए। बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर करने की अनुमति कम्प्यूटर सिस्टम से मांगी जाती है, जिसको हैकर ने पॅर्पल स्विच के जरीए मंजूरी दी और फिर ट्रांजैक्शन को अंजाम किया गया।

कॉसमॉस बैंक का सर्वर बंद...

ये भी पढ़ें - इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...

कॉसमॉस बैंक का सर्वर बंद...
अब कॉसमॉस बैंक ने अपने सारे सर्वर, एटीएम, ऑनलाइन, मोबाइल बैंकिंग के ट्रांजैक्शन बंद कर दिए हैं। शनिवार को 2 घंटे 13 मिनट में 76 कोरोड का ट्राजिक्शन किया गया। साढ़े 13 करोड रुपए हॉन्गकॉन्ग में बैंक में डाले गए, 400-450 खातों से पैसे निकाल गए जिसके लिए वीजा इंटरनेशनल कार्ड का इस्तेमाल किया गया। कुल मिलाकर हैकर ने 21 देशों से पैसा निकाला।

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े