सर्विस डिलीवरी सिस्टम मजबूत होने पर ही सोच में होगा सकारात्मक बदलाव : डॉ. समित शर्मा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 अगस्त 2018, 6:17 PM (IST)

जयपुर। उद्योग आयुक्त एवं सीएसआर डॉ. समित शर्मा ने उद्योग अधिकारियों से सर्विस डिलीवरी सिस्टम को पारदर्शी एवं मजबूत बनाने को कहा है। उन्होेंने जिला उद्योग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिलों से 23 अगस्त तक उद्योग रत्न पुरस्कारों के प्रस्ताव तैयार कराकर मुख्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें, ताकि 17 सितंबर को आयोजित एमएसएमई दिवस पर पुरस्कारों का चयन कर वितरण कराया जा सके।

आयुक्त डॉ. शर्मा मंंगलवार को विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक और जिला उद्योग केन्द्रों के महाप्रबंधकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने भामाशाह रोजगार सृजन योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने और अधिक से अधिक युवाओं को इससे जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि भामाशाह रोजगार सृजन योजना में 8 प्रतिशत ब्याज अनुदान पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है।

डॉ. शर्मा ने उद्योग विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों से कार्य के प्रति समर्पण, ईमानदारी, निष्ठा, समयबद्धता और प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए राज्य के औद्योगिक विकास व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में सहभागी बनकर इंक्लूसिव विकास में भागीदार बनने को कहा। उन्होेंने कहा कि पार्टिसिपेटिंग प्लानिंग से सकारात्मक सोच के साथ विभागीय गतिविधियों को नई दिशा दी जाएगी।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आयुक्त डॉ. शर्मा ने बजट का उपयोग सुनिश्चित करने, बकाया विधान सभा प्रश्नों का शीघ्र उत्तर भेजने, न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों मेें जिनके जवाब-दावे पेश नहीं हैं, उनके जवाब-दावे प्रस्तुत करने, लाइट साइट को अपडेट रखने, न्यायालय के निर्णयों की पालना सुनिश्चित कराने, डीपीसी कराने और केन्द्र व राज्य सरकार के स्तर पर बकाया प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।


ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल

अतिरिक्त निदेशक डीसी गुप्ता ने विभागीय गतिविधियाें की जानकारी दी। अतिरिक्त निदेशक पीके जैन, वित्तीय सलाहकार हरी सिंह मीणा, संयुक्त निदेशकों में संजीव सक्सेना, एसएस शाह, सीएल वर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र जयपुर मधुसूदन शर्मा, आरके आमेरिया, उपनिदेशकों में संजय मामगेन, धर्मेन्द्र पूनिया, एसएल पालीवाल, चिरंजीलाल, निधि शर्मा, केके पारीक, रवीश शर्मा, उपनिदेशक सांख्यकी उपेन्द्र कौशिक, डीएलआर अशोक कुमार, सहायक निदेशक रवि गुप्ता, जिला उद्योग अधिकारी संजय जैन, सविता केजरीवाल आदि ने संबंधित योजनाओं की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल