यमुना नदी में डूबे बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 अगस्त 2018, 5:14 PM (IST)

चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यमुना नदी में डूबे बच्चों के सभी परिवारों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है।

राज्य कृषि विपणन बोर्ड की चेयरपर्सन एवं पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत ने गत रात्रि सोनीपत के राई स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में मुख्यमंत्री से भेंट कर 5 अगस्त को स्कूली छात्रों के नदी में बह जाने संबंधी दुखद घटना की जानकारी दी थी।

गहलावत ने मुख्यमंत्री को सेरसा-जांटी गांवों के चार स्कूली छात्रों की यमुना नदी में बह जाने से हुई मृत्यु के बारे में अवगत करवाया। गौरतलब है कि करीब डेढ़ सप्ताह पूर्व सेरसा-जांटी के ललित पुत्र सतीश, आदित्य पुत्र कुलदीप, अंकित पुत्र प्रदीप और नितिन पुत्र श्रीपाल की यमुना नदी में डूबने से मृत्यु हो गई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे