बजाजनगर से प्रापर्टी कारोबारी का अपहण, 1 करोड़ की फिरौती मांगी, छुड़ाया

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 अगस्त 2018, 4:31 PM (IST)

जयपुर। वाहन चोरों के सरगना ने राजधानी के बजाजनगर से सोमवार रात एक प्रापर्टी व्यापारी का अपहरण कर लिया। बाद में उसके परिजनों से 1 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई। फिरौती की रकम देते समय पुलिस ने व्यापरी को छुड़ा लिया। साथ ही अपहरणकर्ता वाहन चोर हंसराज मीणा उसके दो साथी को गिरफ्तार कर लिया।

अपहरण की वारदात सोमवार रात को जगतपुरा फाटक सीबीआई कालोनी के पास हुई। अपहरणकर्ताओं ने जय जवान कॉलोनी निवासी व्यापारी राजेन्द्र सिंघल को किसी बहाने से जगतपुरा बुलाया। जगतपुरा पहुंचने के बाद बदमाशों ने सिंघल का अपहरण कर लिया। उसे छोड़ने की एवज में 1 करोड़ रूपए फिरौती मांगी। व्यापारी सिंघल ने परिजनों को फोन पर अपहरण की सूचना देकर फिरौती की बात बताई। इस पर परिजन घबरा गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बाद में पुलिस ने रणनीति बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया और व्यापारी को छुड़ा लिया। तय रणनीति के तहत राजेन्द्र सिंघल का भाई रुपये लेकर अपहरणकर्ताओं द्वारा बताई गई जगह आगरा रोड पहुंचा। वहां स्कॉर्पियो में बैठे हंसराज मीणा ने अपने साथी को रुपए लेने के लिए बाहर भेजा लेकिन इसी दौरान अपहरणकर्ताओं को पुलिस की मौजूदगी की भनक लग गई तो वे गाड़ी में राजेन्द्र सिंघल को लेकर वहां से भाग छूटे। इस पर पुलिस ने पीछा कर अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया और व्यापारी राजेन्द्र सिंघल को छुड़वा लिया। पुलिस ने इस मामले में हंसराज मीणा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल