एसवीईईपी योजना के कार्यान्वयन निरीक्षण के लिए कमेटी गठित

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 अगस्त 2018, 4:25 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने समस्त राज्य में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारिता (एसवीईईपी) योजना के कार्यान्वयन निरीक्षण के लिए एक कमेटी गठित की।

एक सरकारी प्रवक्ता ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे और इस कमेटी के 12 सदस्य होंगे जिनमें राज्य परिवहन आयुक्त, महानिदेशक, सूचना जनसंपर्क और भाषा विभाग, महानिदेशक, उच्च शिक्षा विभाग, महानिदेशक, कौशल विकास और आईटीआई , महानिदेशक, माध्यमिक शिक्षा, महानिदेशक, मौलिक शिक्षा, निदेशक, महिला एवं बाल विकास, सचिव, हरियाणा शिक्षा बोर्ड, भिवानी, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा (एसवीईईपी), सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा (नोडल अधिकारी एसवीईईपी), सहायक महाप्रबंधक, हारट्रोन शामिल है।

यह कमेटी लोकसभा चुनावों के लिए मतदाताओं के प्रति जागरूकता का प्रचार करने के लिए राज्य में अपनाई जाने वाली पद्धति और टूल्स पर सुझाव देगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे