राज्य में फर्जी मतदाताओं की शिकायत, चुनाव आयोग पहुंचे गहलोत-पायलट-सीपी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 अगस्त 2018, 2:56 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान में 45 लाख वोटर फर्जी हैं। इसकी शिकायत लेकर मंगलवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, एआईसीसी के महासचिव सीपी जोशी, प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, पूर्व केंद्र मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे नई दिल्ली स्थित निवार्चन सदन पहुंचे। कांग्रेस ने राजस्थान में फर्जी मतदाताओं का यह दावा एक एजेंसी के सर्वे के आधार पर किया है। कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है।

कांग्रेस ने राजस्थान में 45 लाख फर्जी वोटर होने का दावा किया है। कांग्रेस पार्टी के अनुसार 4.75 करोड़ मतदाओं में से 40-45 लाख मतदाता फर्जी हैं। सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों हुए इस सर्वे में मतदाता सूची में हजारों मतदाताओं के नाम दो बार, तीन बार मिले हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चुनाव आयोग से मिले इस प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मतदाता सूची के संबंध में अन्य राज्यों से भी फीडबैक मिला है। वहां भी सूची में बड़ी गड़बड़ियां हैं। आयोग से अपील की गई है कि वो इस संबंध में जल्द ही कदम उठाए। जिससे विधानसभा चुनाव पारदर्शी तरीके से किए जा सकें।

चुनाव आयोग से मिले प्रभारी सचिव विवेक बंसल और देवेंद्र यादव भी मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर निर्वाचन सदन पहुंचे।इन्होंने भी शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल