सिख युवक से मारपीट, खाजूवाला थाने पर लोगों ने किया प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 अगस्त 2018, 2:41 PM (IST)

बीकानेर। खाजूवाला पुलिस थाने में सिख समुदाय के व्यक्ति से मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में केस दर्ज करवाया गया है। इस मामले के सामने आने पर आक्रोशित सिख समुदाय के लोगों ने खाजूवाला पुलिस थाने पर विरोध प्रदर्शन किया। सिख समाज ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं करती है तो सिख समाज उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। सिख समाज ने आरोपियों को 16 अगस्त तक गिरफ्तार करने की मांग की है।

खाजूवाला थाने की कार्यवाहक थानाधिकारी सविता डाल ने बताया कि मामले को लेकर हरपाल सिंह ने थाने में लिखित शिकायत दी है कि 12 अगस्त को शाम 4 बजे खाजूवाला मंडी के मुख्य बाजार में अजय सिंह, भंवर सिंह, हरी सिंह व दो अन्य लोगों ने सिख समुदाय के गौरा सिंह के साथ मारपीट की व धार्मिक भावना को ठेस पहुंचायी। इस घटना को कई लोगों ने देखा है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 295 ए आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे