सुनील गावसकर ने कहा, अगर मैं कप्तान होता तो चाहता कि कोहली...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 अगस्त 2018, 1:52 PM (IST)

नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर पांच मैच की सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट गंवाकर टीम इंडिया बैकफुट पर है। उसे एजबेस्टन में 31 रन और लॉड्र्स में पारी और 159 रन से हार का सामना करना पड़ा। अब भारत को 18 अगस्त से ट्रेंटब्रिज में तीसरे टेस्ट की चुनौती के लिए तैयार होना है। दूसरे टेस्ट के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीठ में दर्द के कारण खेलने में मुश्किल हुई थी।

हालांकि कोहली का मानना है कि वे तीसरे टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे। कोहली ही एकमात्र बल्लेबाज हैं जो फॉर्म में दिख रहे हैं। उन्होंने पहले टेस्ट में शतक और अर्धशतक ठोका था। कोहली को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर और कमेंटेटर सुनील गावसकर ने कहा कि उन्हें अपनी चोट के बारे में आंकलन करना होगा...जोखिम उठाना है या नहीं...लेकिन अगर मैं कप्तान होता तो चाहता कि कोहली खेले चाहे वे 50 फीसदी ही फिट हो।

वे काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। अगर उन्हें चलने या झुकने में दिक्कत नहीं हो तो जरूर खेलना चाहिए। अंत में उन्हें ही तय करना है कि वे कितना दर्द सहन कर सकते हैं। मैं तो यही चाहता हूं कि वे खेलें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

69 वर्षीय गावसकर का मानना है कि चूंकि अधिकतर शीर्ष बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं, तो उन्हें जल्द से जल्द अभ्यास के लिए नेट पर पहुंच जाना चाहिए। गावसकर ने कहा कि खिलाडिय़ों ने एक दिन आराम कर लिया। भले ही उन्हें लॉड्र्स की हार चुभ रही हो, लेकिन अब उन्हें नॉटिंघम जाकर प्रेक्टिस पर ध्यान लगाना चाहिए। नॉटिंघम में लंदन से ज्यादा अच्छी सुविधाएं हैं। आप सीरीज में 0-2 से पीछे हैं, ऐसे में हर खिलाड़ी का अभ्यास करना जरूरी है।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता