ब्रूक्स कोएप्का ने टाइगर वुड्स को पछाड़ जीती पीजीए चैंपियनशिप

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 अगस्त 2018, 12:49 PM (IST)

सेंट लुइस। अमेरिका के गोल्फ खिलाड़ी ब्रूक्स कोएप्का ने टाइगर वुड्स को पीछे छोड़ते हुए अपना तीसरा पेशेवर गोल्फ संघ (पीजीए) चैम्पियनशिप खिताब जीता। उन्होंने वुड्स को दो शॉट पीछे छोड़ते हुए यह खिताब हासिल किया। वल्र्ड नंबर-4 कोएप्का का कुल स्कोर 16 अंडर 264 रहा। उन्होंने क्रमश: 69, 63, 66, 66 का स्कोर किया। वुड्स ने 70, 66, 66, 64 के स्कोर करते हुए कुल 14 अंडर 266 का स्कोर कर दूसरा स्थान हासिल किया।

यह कोएप्का का इस साल दूसरा मेजर खिताब है। इससे पहले वे यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। वे एक ही साल में यह दोनों खिताब जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। कोएप्का के पास तीसरे राउंड में दो शॉट की बढ़त थी। उन्होंने चौथे दिन छह बर्डी और दो बोगी लगाईं। बीबीसी ने कोएप्का के हवाले से लिखा है, हर शॉट अहम होता है। आपको धैर्य रखना होता है और मेजर टूर्नामेंट में मैं हमेशा ऐसा करने में सफल रहता हूं।

तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एडम स्कॉट रहे, जिन्होंने 13 अंडर 267 का स्कोर किया। चोटों के कारण दो साल बाद पीजीए चैम्पियनशिप में वापसी करने वाले वुड्स अपने 15वें मेजर गोल्फ खिताब के काफी करीब आ गए थे। वुड्स ने कहा, मैं पिछले दो मेजर टूर्नामेंट में खिताब की रेस में बना रहा। एक साल पहले मैं इस बारे में सोच भी नहीं सकता था। मैं यहां तक पहुंचकर काफी खुश हूं।

मोटर रेसिंग : लोरेंजो ने जीती ऑस्ट्रिया मोटोजीपी



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

स्पिलबर्ग (ऑस्ट्रिया)। स्पेन के निवासी और डुकाटी के मोटोजीपी राइडर जॉर्ज लोरेंजो ने रेस के आखिरी चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रिया ग्रांप्री का खिताब अपने नाम किया। इस रेस में लोरेंजो ने अपने हमवतन और रेपसोल होंडा के राइडर मार्क माक्र्वेज को मात दी। लोरेंजो ने स्पिलबर्ग के रेड बुल सर्किट पर आयोजित इस रेस को 39 मिनट और 40.688 सेकेंड में पूरा कर पहला स्थान हासिल किया। वह दूसरे स्थान पर रहने वाले माक्र्वेज से 0.130 सेकेंड आगे थे।

इस रेस के क्वालीफाइंग चरण में माक्र्वेज ने पोल पोजीशन हासिल की थी लेकिन वह जीत नहीं पाए और दूसरे स्थान पर रहे। रेस में तीसरा स्थान डुकाती के राइडर और इटली के निवासी आंद्रे डोवीजियोसो को मिला। माक्र्वेज को भले ही इस रेस में दूसरा स्थान मिला हो, लेकिन वह मोटोजीपी की अंक तालिका में पहले स्थान पर बरकरार हैं, वहीं इटली के वालेंतीनो रोस्सी और यामाहा के राइडर दूसरे तथा लोरेजों तीसरे स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह