भारत के लगातार 2 दिन खेलने की आपत्ति पर ऐेसा बोल गए जोंस

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 अगस्त 2018, 11:33 AM (IST)

नई दिल्ली। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और अब कमेंटेटर बन चुके डीन जोंस ने कहा कि अगले महीने से शुरू हो रहे एशिया कप में अगर भारतीय टीम लगातार दो मैच खेलती है तो कोई मरेगा नहीं। भारत को 18 सितंबर को एशिया कप के अपने पहले मैच में क्वालीफायर जीतने वाली टीम से भिडऩा है और अगले ही दिन उसका सामना पाकिस्तान से होगा।

जोंस ने स्टार स्पोट्र्स के नए शो नॉक-नॉक के लांच पर कार्यक्रम से इतर आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हमारे दिनों में हम कई बार लगातार मैच खेला करते थे। खिलाड़ी इसकी शिकायत क्यों कर रहे हैं? वो पांच दिन का टेस्ट मैच खेलते हैं। मुझे याद है कि इंग्लैंड के दौरे पर हमने तीन बार लगातार 11 दिन मैच खेले थे।

मैं जानता हूं कि काफी गर्मी है, लेकिन इसीलिए आजकल खिलाडिय़ों को पैसे मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे तो इसमें कोई समस्या नहीं लगती (भारत के लगातार दो दिन खेलने में)। थकान एक समस्या हो सकती है, लेकिन ये खिलाड़ी काफी फिट हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मैं कह सकता हूं कि इसमें कोई दिक्कत नहीं आएगी। वे ठीक रहेंगे। मैं कह सकता हूं कोई मरेगा नहीं। एशिया कप की शुरुआत 15 सितंबर से हो रही है। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और एशिया कप-2018 क्वालीफायर की विजेता टीम भिड़ेगी। उल्लेखनीय है कि 57 वर्षीय जोंस ने 1984 से 1994 के बीच 52 टेस्ट में 3631 और 164 वनडे में 6068 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता