15 अगस्त पर मोदी की सुरक्षा में मिसाइल डिटेक्टिव कैमरा, 8 सुरक्षा एजेंसियां

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 अगस्त 2018, 09:27 AM (IST)

नई दिल्ली। पूरा देश 15 अगस्त का जश्न मनाने को तैयार है। दिल्ली में यूं तो हर साल स्वतंत्रता दिवस उत्सव के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रखी जाती है। इस बार 71वें स्वतंत्रता दिवस पर पहले की तुलना में अधिक सतर्कता बरती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आतंकियों से खतरे की खुफिया रिपोर्ट के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा खास सतर्कता बरती जा रही है। लालकिले की किलेबंदी कर दी गई है।

लालकिले के हिस्से से प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता को संबोधित करेंगे, उस जगह मिसाइल डिटेक्टिव कैमरा 'डीआरडीओ' से मंगवाकर फिट किया गया है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

220 सीसीटीवी कैमरे लगाए
लाल किले के अंदर की सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी और सेना को सौंपा गया है। बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ और मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज के पास है। लाल किले की निगरानी के लिए 220 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिन पर पुलिस नजर जमाए रखेगी।यहां तक कि गटर के मैनहॉल तक सील कर दिए गए हैं। ताकि कोई मैनहोल के अंदर न तो छिप सके, न ही इसके रास्ते लाल किले तक पहुंच पाए। मैनहोल सील करने का काम 7 दिन पहले ही शुरू हो गया था। अब 15 अगस्त की शाम को ही इन्हें खोला जाएगा। 10 हजार जवान राजधानी की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि 1 से 15 अगस्त तक दिल्ली पुलिस स्टाफ के हर सदस्य की छुट्‌टियां कैंसिल की गई हैं।


ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े

आस-पास के बाजार 2 दिन पहले ही बंद कराए

सुरक्षा के लिहाज से 15 अगस्त का फंक्शन दिल्ली के स्कूलों में एक दिन पहले 14 अगस्त को ही सेलिब्रेट किया जा रहा है। लालकिले के साथ कनॉट प्लेस से लेकर स्कूल-कॉलेज, गली-कूचे और गेस्ट हाउसों तक पर नजर रखी जा रही है। दिल्ली के सभी गेस्ट हाउसों के रिकॉर्ड को रोज चेक किया जा रहा है। गेस्ट हाउस मालिकों को सख्त हिदायत दी गई है कि बिना पूरी पड़ताल के किसी को कमरा न दें। आस-पास के बाजार 2 दिन पहले ही बंद करा दिए गए थे।


ये भी पढ़ें - प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!

हर खिड़की पर तैनात रहेगा जवान

लालकिले के सामने की ओर खुलने वाली सभी खिड़कियों पर जवान तैनात रहेंगे। आने-जाने वाले लोगों पर तो खास नजर रखी जा रही है। दिल्ली के सभी सीमाओं पर बाहर से आने वाले वाहनों की खास चेकिंग की जा रही है। 15 तारीख की सुबह शाहदरा से पुरानी दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही रोक दी जाएगी। ये ट्रेनें 15 अगस्त की दोपहर बाद चालू होंगी।

ये भी पढ़ें - क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!

यह भी पढ़े : इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...