नवजोत सिद्धू पाकिस्तान उच्च आयोग गए , केन्द्र सरकार से अनुमति मांगी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 अगस्त 2018, 6:53 PM (IST)

नई दिल्ली। पाकिस्तान के नेता इमरान खान के 18 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की तैयारी शुरू हो गई है। इस शपथ ग्रहण समारोह में भारत में तीन पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव, नवजोत सिद्धू और अभिनेता आमिर खान को निमंत्रण भेजा गया है। सुनील गावस्कर ने अपने व्यस्तता का हवाले देते हुए कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने में असमर्थ रहूंगा।

क्रिकेटर से पाकिस्तान नेता बने इमरान खान ने 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव और सिद्धू को भी निमंत्रण भेजा था। सिद्धू ने स्वीकार भी कर लिया है। यह शपथ ग्रहण समारोह 18 अगस्त को होने जा रहा है। इस सम्बंध में सिद्धू सोमवार को दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्च आयोग गए और उन्होंने इस यात्रा को लेकर कुछ जरूरी औपचारिकताएं पूरी कीं।

उन्होंने कहा कि मैंने सरकार से अनुमति चाही है, उन्होंने कहा कि सब कुछ भारत सरकार की अनुमति पर ही निर्भर करता है। उल्लेख है कि पाकिस्तान की नवनिर्वाचित संसद की पहली बैठक आज हुई। इसमें नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे