गुलाबी नगरी हुई गुलाबी, तीजमाता की सवारी के स्वागत में उमड़ पड़ा शहर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 अगस्त 2018, 6:33 PM (IST)

जयपुर। गुलाबीनगर में बड़ी उमंग के साथ तीज का त्यौहार मनाया गया। गुलाबीनगर की शान कही जाने वाली तीज माता की सवारी निकाली गई। तीज माता की सवारी सोमवार शाम जनाना ड्योढ़ी से रवाना हुई। सवारी में आगे हाथी पर पंचरंगा का झंडा, उसके पीछे हाथी-घोड़े, ऊंटों का लवाजमा साथ चलता रहा। तीज माता की सवारी को देखने के लिए स्थानीय लोगों के अलावा देसी-विदेशी पर्यटकों की भारी भीड़ रही। इस दौरान गुलाबी नगरी पूरी तरह गुलाबी नजर आने लगी। इस दौरान कालबेलिया नृत्य, लोक नृत्य सहित अन्य प्रस्तुतियों पर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। आपको बता दें कि जयपुर में दो दिवसीय तीज महोत्सव के तहत मंगलवार को बूढ़ी तीज की सवारी निकाली जाएगा।
आपको बता दें कि तीज माता की सवारी जनानी ड्योढ़ी से रवाना होकर त्रिपोलिया गेट, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़ और गणगौरी बाजार होती हुई चौगान स्टेडियम होती हुई तालकटोरा पहुंचेगी। तालकटोरा पाल पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। तालकटोरा तालाब व पौण्डरिक पार्क को लाइंटिग से सजाया गया है। त्रिपोलिया गेट के सामने हिन्द होटल की दुकानों के ऊपर देसी-विदेशी पर्यटकों के लिए बैठक की व्यवस्था की गई है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

तालकटोरा पाल पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मानसी सिंह एण्ड पार्टी की ओर से राजस्थानी लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। तीज के उत्सव के अवसर पर पालका बाग तक रोशनी की व्यवस्था की गई है। वहीं बाहर के मुख्य दरवाजों सांगानेरी गेट, अजमेरी गेट, नाहरगढ़, अल्बर्ट हाॅल, हवामहल, सरगासूली को विशेष रोशनी से सजाया गया है।

ट्रैफिक डायवर्ट


ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल

तीज की सवारी को लेकर यातायात पुलिस ने यातायात की विशेष व्यवस्था की है। शाम 5 बजे बाद सभी तरह के वाहनों की पुराना पुलिस मुख्यालय के पीछे व जलेब चौक से होकर सिटी पैलेस की ओर एंट्री बंद कर दी गई। इसी तरह से आतिश मार्केट व सार्दुल सिंह की नाल की ओर से आतिश मार्केट व सिटी पैलेस की ओर, चीनी की बुर्ज से आतिश मार्केट की ट्रैफिक नहीं जाने दिया गया। शाम 5 बजे बाद बड़ी चौपड़ से त्रिपोलिया की ओर, चौगान चौराहे से छोटी चौपड़ की ओर ट्रैफिक नहीं जाने दिया गया।


ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल

शाम साढ़े चार बजे बाद अजमेरी गेट से छोटी चौपड़ की ओर तथा चांदपोल, त्रिपोलिया, गणगौरी बाजार, किशनपोल, जौहरी बाजार में सिटी बस, मिनी बस सहित सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई।
आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम


आगे तस्वीरों में देखें...


यह भी पढ़े : यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल



आगे तस्वीरों में देखें...


यह भी पढ़े : यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल



आगे तस्वीरों में देखें...


यह भी पढ़े : अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली



आगे तस्वीरों में देखें...


यह भी पढ़े : अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली



आगे तस्वीरों में देखें...


यह भी पढ़े : प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!



आगे तस्वीरों में देखें...


यह भी पढ़े : इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...



आगे तस्वीरों में देखें...


यह भी पढ़े : यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल



आगे तस्वीरों में देखें...


यह भी पढ़े : खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम



आगे तस्वीरों में देखें...


यह भी पढ़े : इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...





यह भी पढ़े : इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...