मुरली विजय ‘सुपर फ्लॉप’, इन 5 भारतीय ओपनर्स की जमात में हुए शामिल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 अगस्त 2018, 4:17 PM (IST)

नई दिल्ली। एशियाई उपमहाद्वीप में चमक बिखेरने वाले भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया पांच मैच की सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट गंवा चुकी है। उसे लॉड्र्स में रविवार को टेस्ट के चौथे दिन ही पारी और 159 रन से हार का सामना करना पड़ा। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय दोनों पारियों में ही खाता नहीं खोल पाए।

उन्हें दोनों पारियों में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पैवेलियन लौटाया। वे पहली पारी में बोल्ड हुए, जबकि दूसरी पारी में विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ ने लपका। विजय टेस्ट की दोनों पारियों में 0 रन पर आउट होने या पेयर बनाने वाले छठे भारतीय ओपनर हैं। 34 वर्षीय विजय के 59 टेस्ट में 39.33 के औसत से 3933 रन हो गए हैं।

उनके खाते में 15 अर्धशतक और 12 शतक हैं। टॉप स्कोर 167 रन है। इसके अलावा विजय के 17 वनडे में 339 और 9 टी20 मैच में 169 रन हैं। विजय आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं।

अब हम देखेंगे टेस्ट की दोनों पारियों में 0 पर आउट होने वाले 5 और भारतीय ओपनर्स का प्रदर्शन :-



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शिखर धवन

टेस्ट कब से शुरू : 5 नवंबर 2015
कहां : मोहाली
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारियों का विवरण : दोनों पारियों में वर्नोन फिलेंडर ने आउट किया
नतीजा : भारत 108 रन से जीता


ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

वीरेंद्र सहवाग

टेस्ट कब से शुरू : 10 अगस्त 2011
कहां : बर्मिंघम
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारियों का विवरण : पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने और दूसरी में जेम्स एंडरसन ने आउट किया
नतीजा : इंग्लैंड पारी और 242 रन से जीता


ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह

वसीम जाफर

टेस्ट कब से शुरू : 18 मई 2007
कहां : चटगांव
विरुद्ध : बांग्लादेश
पारियों का विवरण : पहली पारी में मशरफे मुर्तजा और दूसरी में शहादत हुसैन ने किया आउट
नतीजा : ड्रॉ


ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह

फारुख इंजीनियर

टेस्ट कब से शुरू : 23 जनवरी 1975
कहां : मुंबई
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारियों का विवरण : दोनों पारियों में बर्नार्ड जूलियन ने किया आउट
नतीजा : वेस्टइंडीज 201 रन से जीता


ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

पंकज रॉय

टेस्ट कब से शुरू : 17 जुलाई 1952
कहां : मैनचेस्टर
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारियों का विवरण : दोनों पारियों में फ्रेड ट्रुमैन ने किया आउट
नतीजा : इंग्लैंड पारी और 207 रन से जीता

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता