युनाइटेड और फ्रांस के लिए खेलने के अंतर पर पोग्बा ने कहा...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 अगस्त 2018, 1:37 PM (IST)

मैनचेस्टर। फीफा विश्व कप-2018 का खिताब जीतने वाली टीम फ्रांस के खिलाड़ी पॉल पोग्बा का कहना है कि इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन पर उन्हें खुश रहने की जरूरत है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पोग्बा ने कहा कि आप निराश रहकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकते और ऐसे में अगर उन्होंने अपनी भावनाएं दर्शाईं, तो उन पर जुर्माना लग जाएगा। मिडफील्डर पोग्बा ने शुक्रवार को लीसेस्टर सिटी के खिलाफ इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के पहले मैच में युनाइटेड को 2-1 से मिली जीत में अहम भूमिका निभाई।

हालांकि, 2017-18 सीजन में उन्होंने खुद को अपने क्लब से अलग महसूस किया। ऐसे में उनका नाम बार्सिलोना क्लब से भी जोड़ा जा रहा है। फ्रांस के 25 वर्षीय खिलाड़ी पोग्बा ने कहा, अगर आप खुश नहीं हैं, तो आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकते। कई चीजें हैं, जो मैं कह नहीं सकता। मैंने अगर कहना शुरू किया, तो मुझ पर जुर्माना लग जाएगा।

युनाइटेड और फ्रांस के लिए खेलने के अंतर पर पोग्बा ने कहा, मैं वही हूं, लेकिन निश्चित तौर पर टीमों में अंतर होता है। पोग्बा ने कहा, मैं अब भी फुटबॉल खेलने का आनंद ले रहा हूं, लेकिन जैसे कि मैंने पहले भी कहा जब आप आश्वस्त, सहज और मानसिक रूप से मजबूत होते है, तो आपके लिए अच्छा प्रदर्शन करना आसान हो जाता है।

इस स्टार ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बार्सिलोना। स्पेन और एफसी बार्सिलोना के स्टार डिफेंडर जेरार्ड पीके ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। बीबीसी के अनुसार, 31 वर्षीय पीके ने 2009 से 2018 के बीच कुल 102 मैच खेले हैं और पांच गोल दागे हैं। वे रूस में हुए 2018 फीफा विश्व कप में भी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे। पीके ने स्पेन के साथ 2010 में फीफा विश्व कप और 2012 में यूरोपीय चैम्पियनशिप का खिताब जीता है। पीके ने कहा कि मैंने मुख्य कोच लुइस एनरिक से कुछ दिनों पहले बात की।

उन्होंने मुझे फोन किया मैंन उन्हें बताया कि मैंने यह निर्णय बहुत पहले ही ले लिया था और मैंने इस बारे में गहन विचार किया है। उन्होंने कहा, राष्ट्रीय टीम के साथ मेरा समय बहुत सुंदर रहा और मुझे विश्व कप एवं यूरोपीय चैम्पियनशिप जीतने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अब अपना पूरा ध्यान बार्सिलोना पर लगाना चाहता हूं, यहां मेरे कुछ साल रह गए हैं और मैं इसका आनंद लूंगा। बार्सिलोना स्पेनिश लीग के नए सीजन के अपने पहले मुकाबले में 19 अगस्त को आल्वेस से भिड़ेगी।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह