पार्टनर के दिल को जीतने के लिए करें कुछ ऐसा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 अगस्त 2018, 12:59 PM (IST)

प्यार से जीती जंग का मजा ही कुछ अलग होता है। साथी को समझें, थोडा खुद झुकें, थोडा झुकाएं और खूबसूरत पलों को पलाते जाएं...

टिप्स 1-समझें प्यार को पति-पत्नी के बीच का प्यार खत्म क्यों हो जाता है। इस लिए यह जानना जरूरी है कि आप वास्तव में प्यार को क्या समझते हैं। प्यार में दर्द, समझौता और त्याग भी होता है। जो प्यार करता है उसे प्यार के हर पहलू से खुद को जोडना होता है। जो जोडे प्यार करते हैं उन्हें कठिन समय में एकदूसरे का साथ देने केलिए प्रयास करते रहना चाहिए। जिंदगी उतार-चढाव का नाम है, जिस में खुशी और गम एकसाथ होते हैं, यह रूठनेमानने का नाम भी है।

टिप्स 2-कलर्स में लिपटे उनको रिझाने के लिए उनके मनपसंद कलर के कपडे पहनें। कुछ ऎसी गलैमर व हॉट ड्रेस का चुनाव करें, जिसमें आपके बॉडी के पार्ट उभर कर आएं। आपको सेक्सी ड्रेस में देखकर वो अपने को रोक नहीं पाएंगे।

टिप्स 3-किस को ना करें मिस कहते हैं कि एक प्यारी भरी किस आपके प्यार के दरवाजे खोल देती हैं, इसलिए आप अपने पार्टनर को किस करना कभी ना भूलें।

टिप्स 4-महकाएं सांसों को सांसों से कहते हैं कि सांस की खुशबू से आप अपने प्यार को पहचान लेते हैं, इसलिए इन सांसों की महक को बनाए रखें।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

टिप्स 5-कमरे को फूलों से सजाएं बेडरूम को फूलों से कुछ इस तरह से सजाएं कि बेड नजर ना आए बल्कि फूल ही नजर आए और उन फूलों की खुशबुओं में डूबे रहें तो बस आप दोनों।

ये भी पढ़ें - कुरदती उपाय सर्दी जुकाम से छुटकारा पाएं

टिप्स 6- जादू खुशबू का प्रेम में उत्साह बनाए रखने के लिए परफ्यूम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए अपनी बॉडी में कुछ ऎसे परफ्यूम व डियो डालें, जिससे खुशबू में वो डूबते चले जाएं और शरारत करने की कोई कसर ना छोडें।

ये भी पढ़ें - इस डांस को कर जल्द घटाएं अपना मोटापा....

टिप्स 7-शब्दों में हो मिठास जीवनसाथी से बात करते समय बोलने के ढंग तथा शब्दों के चयन में खुलापन लाएं ताकि वो आपके इशारों को समझ सकें और आपकी आवाज की कशिश के साथ वो आपके पास खिंचे चले आएं।

ये भी पढ़ें - घबराएं नहीं: आसानी से मुंह की दुर्गंध से पाएं छुटकारा

बहुत से दंपती यह मान बैठते हैं कि जीवन में मध्य काल को पार करने के बाद उनकी रोमांस में दिलयस्पी का कम होते जाना स्वाभाविक है, यह सोच की कब उनके साथ प्यारभरी बातें की थी। शायद महीनों हो गए। नतीजा रिश्तों में कडवाहट के रूप में सामने आता है। यदि आप अपनेबेजान होते रिश्ते में फिर से प्यार के नए रंग भरना चाहती हैं तो आजमाइए ये टिप्स-

रोमांटिक टिप्स प्यार आपको साथी के करीब तो लाता ही है, साथही आपका तनाव भी दूर करता है। हफ्ते में दो से तीन बार रोमांस करने ब्लड प्रेशर बराबर रहता है, जिससे स्ट्रेस लेवल कम होता है और ज्यादा खुश रहते हैं।
वैवाहिक जिंदगी में अगर दूरियां जगह बनाने लगें तो समझिए आप दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चल पाएगा। रिश्ते में फिर से गर्माहट लाने के लिए अपने पार्टनर के साथ नियमित रूप से रोमांस करें। प्यार से जहां आपको संतुष्टि मिलेगी, वहीं पार्टनर भी आपके करीब आएंगे।

रोज एक-दूसरे को नहीं देख सकते, इससे प्यार कम नहीं हो जाता। रोमांस को जीवित रखें और उसे अभिव्यक्त करने के कुछ दिलचप्स तरीके खोजें। प्रेमगीत लिखें, सरप्राइज विजिट करें, गिफ्ट भेजें, उनकी पसंद की कोई चीज उन्हें भेजें। इससे जाहिर होता है कि आप केयर करते हैं। फिर देखिए, दूसरी ओर से भी आपकी रोमैंटिक फीलिंग्स का जवाब आएगा।

प्यार के रंगों से सराबोर रिश्ता ना सिर्फ दांपत्य में मिठास घोलता है, बल्कि जीवन सुखमय बीतता है। पर यह जरूरी है कि दोनों आपसी जिम्मेदारी को समझें।

यह भी पढ़े : लड़कों में भी होते हैं ये लड़कियों वालें गुण...


आप दोनों छोटी-छोटी बातों पर उलझने लगें, एक दूसरे का सामना करने से कतराने लगें, घर पर रहते हुए भी एक-दूसरे को नजरअंदाज करें, तो आपका रिश्ता नाजुक मोड पर है।

यह भी पढ़े : बॉय-फ्रेंड से झगड़ा..तो अपनाएं ये टिप्स!


यदि आपका पार्टनर सिर्फ अपना ध्यान रखता है और आपको पूरी तरह नजरअंदाज करता है, तो समझ जाइए, साथी के दिल में आपकी जगह कम होने लगी है। ये आप दोनों के बची किसी तीसरे की मौजूदगी का संकेत भी हो सकता है।

यह भी पढ़े : महिलाएं अपने पति से छुपाती हैं ये 5 राज!


नजरें कह तो देतीं, मगर कुछ अनकही सी कसर फिर भी रह ही जाती है न... इजहार -ए-मोहब्बत का कोई ऐसा तरीका हो जिसमें दिल खोल कर रख दिया जाए। तो फिर से होगी लव लाइफ मस्तीभरी, प्यार आपको भी हो जाएंगी मुखर और आपकी अदाओं को देख उनका दिल भी गुनगुनाने लगेगा। कहते हें कि प्यार में कोई रूल नहीं होता। लेकिन अगर अपने पार्टनर पर ज्यादा प्यार आने लगा है इन बातों को अपनाने से यह आसान हो जाएगा। तो आइये जानते हैं आगे की स्लाइड्स पर...

शादी के बाद भी अपने प्यार का हर दम इजहार करना कोई गलत बात नहीं है। तकिए के पास एक गुलाब का फूल और आई लव यू का एक नोट छोडना भी है दिलचस्प तरीका प्यार के इजहार का।
रिश्ते में अब प्यार की चमक फीकी पडती महसूस होती है। दोनों की नजरें किसी और को तलाशने में लग सकती हैं। ऐसे में जरूरी है, रूटीन में ब्रेक दें और हॉलीडे ट्रिप का मूड बना कर कहीं बाहर जाएं।

यह भी पढ़े : घर की डॉक्टर सौंफ


अपने पति के ऑफिस से घर लौटने से पहले ही या सुबह ऑफिस जाते समय कानों के पीछे या गले के पास उन का पसंद का कोलोन, परफ्यूम लगाएं, वही खुशबू, जो वे रोज लाते हैं। एक अध्ययन के अनुसार पुरूषों के परफ्यूम की महक महिलाओं की उत्तेजना बढाती है और सेक्स के लिए उन का मूड बनाती है।

यह भी पढ़े : पीले फल,सब्जियों के लाभ जान हो जाएंगे हैरान


रोजाना व्यायाम आपकी रोमांस लाइफ और हेल्थ दोनों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। रोमांस से पहले अपने पार्टनर से कुछ प्यारभरी बातें करें और उसका मूड बनाएं।

अगर आपकी मैरिड लाइफ में रोमांटिक नहीं रही तो जाहिर है कि फिर दूरियां आनी तो शुरू होंगी ही। ऐसी सिचुएशन में अगर थोड़ा सी समझदारी से काम लिया जाए, तो दोनों की रिलेशनशिप स्ट्रॉग और प्यार से भरी हो सकती है।

यह भी पढ़े : इस वजह से कुंवारी रह जाती है लड़कियां...


रोमांस के लिए इंतजार क्यों- इतिहास हमें सिखाता है कि लोग उसी को सच मानते हैं जो असल में खुद सुनना चाहते है, हमारा समाज अंतरंगता की भूख से मर रहा है और हमारी संस्कृति में इस भूख को लेकर कई ऎसे झूठ है जिन पर हम विश्वास करते है। यह सच है कि हम अंतरंग गहराई से यौन प्राणी है, पर इस झूठ पर विश्वास करना कि सभोग, रिश्तों की अंतरंगता को बढाने का एक मार्ग है बिलकुल गलत है, हम सब इस झूूठको सच मानते हैं क्योंकि हम सभी इसे सबसे सरल उपाय मानते हैं। निश्चित यप से हमारी संभोग इच्छाएं ठीक उतनी ही पुरानी है जितनी की मानवता।
सच्ची अंतरंगता ईमानदारी, प्यार और एक-दूसरे की आजादी की प्रतिबद्धता से ही बनाई जा सकती है। इस बात को समझें कि अंतंरगता कोई सेक्स मुठभेड नहीं है। आत्मीयता वो है जिसे महसूस करने के लिए किसी से रिश्ता की आवश्यकता नहीं है।

किसी रिश्ते में बंधने से पहले प्यारभरा संबंध बनाना एक दूसरे को समझने और एक बेहतर पार्टनर बनाने में मददगार साबित होता है। शादी से पहले किसी ओर से किया रोमांस आपके रिश्ते में सेक्स का प्रतिबिमंब नहीं होता है। बेशक, जो शादी से पहले सेक्स अनुभवो में संलग है! उनके लिए यह एक कामुक खुशी है परन्तु वह वैवाहिक जीवन के सबसे सुखद अनुभव के मार्ग को छोड रहे है।

यह भी पढ़े : काली मिर्च के हैरान कर देने वाले लाभ


रोमांस एक आर्ट है जिसे वैवाहिक जीवन के सुरक्षित वातावरण में ही सीखना चाहिए। जब अनर्गल भौतिक अंतरंगता एक रिश्ते पर हावी होते हैं तो इसका असर रिश्तों के अन्य भागों पर भी पडता है। विवाहित दंपती बेडरूम से ज्यादा टाइम बातचीत करने और भावनात्मक रिश्तों को बचाने में व्यतीत करते है। यह अवधारणा कि शादी से पहले रोमांस आपको शादी के लिए तैयार करता है बिलकुल गलत है, मनौवैज्ञानिको के अनुसार वैवाहिक जीवन में संबंधो के सुख की ऊंचाई आमतौर पर शादी के दस से बीस साल के बाद आती है। जीवन भर सच्चाई और ईमानदारी से कीगई प्रतिबद्धता ही किसी रिश्ते को मजबूत कर सकती है।

यह भी पढ़े : घबराएं नहीं: आसानी से मुंह की दुर्गंध से पाएं छुटकारा


एक ओर झूठ जिसे हम सच मानते है कि अगर हम अपनी रोमांस इच्छाओं को खुलेतौर पर नहीं दर्शा सकते तो शायद हम में किसी बात की कमी है। बिलकुल नहीं बल्कि खुद पर संयम रखना एक समझदार और निडर व्यक्तित्व का परिचय है। इस तथ्य को जानिए कि समय से पूर्व किसी से प्यारभरा संबध बनाना आपके भावनात्मक, शारीरिक व सांस्कृतिक स्वास्थय के लिए हानिकारक हो सकता है।

यह भी पढ़े : इस डांस को कर जल्द घटाएं अपना मोटापा....


शादी से पहले किया गया रोमांस शायद आपकी शादी के भविष्य के भावनात्मक स्वाथ्य के लिए हानिकारक हो सकता है क्योंकि यह तुलना, अविश्वास और संदेह को आधार देता है यह ऎसे कई सवालों जैसे कि क्या मैं अब भी उतना ही आकर्षक हूं जितना कि पहले पार्टनर के साथ था। अगर वो हमारी शादी से पहले किसी ओर के साथ थी तो क्या अब सिर्फ मेरी बनकर रह सकती है। अगर कोई मुझसे बेहतर आ गया तो क्या मुझे छोड दे गा/गी। जैसे बातों को जन्म देता है। शादी के पहले बनाए गए प्यारभरे संबंध अपके शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकते हैं और हमारी सभ्यता के स्वास्थ के लिए हानिकारक हैं।

यह भी पढ़े : घबराएं नहीं: आसानी से मुंह की दुर्गंध से पाएं छुटकारा


किसी ने ठीक ही कहा है कि प्यार पर किसी का जोर नही चलता। प्यार कभी भी, कहीं भी, किसी से भी हो सकता है। लेकिन अगर ये प्यार अपने ऑफिस के ही किसी कलीग से हो जाए तो ये समझना ठोडा मुश्किल हो जाता है कि उसके साथ ऑफिस में कै सा व्यवहार किया जाए। आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने कलीग, जिससे आपको प्यार हो गया है, के साथ ऑफिस में कैसा बर्ताव करें जिससे आप और आपके प्यारे साथी को लोगों के सामने शर्मिदा न होना पडे। आइए जानते हैं कि क्या हैं वे रोमांस के शालीन टिप्स—
अगर ऑफिस में आपको किसी से प्यार हो गया है तो ऎसे में जरूरी है कि आप इस बात का ध्यान रखें कि आपके प्यार के चर्चे किसी तीसरे को पता न चलें।
अगर आप चाहते हैं कि आपके संबंधों के बारे में कोई और चर्चा न करें, ऎसे में आप बहुत संभलकर लोगों से गपशप करें।

ये जरूरी नहीं कि आप हर समय अपने प्रिय साथी के पास ही बैठे रहें बल्कि अन्य साथियों को भी समय दें और अपने काम पर भी उतना ही फोकस करें। आप दोनों ऑफिस में एक साथ रहने के बजाए ग्रुप में रहें और सबके साथ प्यार से बोलें।

सबके सामने ऎसी बात करने से बचें जिससे आप या आपका साथी बाद में मजाक का पात्र बन जाए। अपनी प्यार भरी बातों के लिए किसी तीसरे को मिडिएटर न बनाएं यानी किसी तीसरे व्यक्ति से अपनी बातें शेयर न करें बल्कि सीधे अपने पार्टनर से बात करें।

यह भी पढ़े : इस डांस को कर जल्द घटाएं अपना मोटापा....


ऑफिस के दौरान कोई एक समय और जगह निश्चित कर लें जहां आप दोनों रोजाना मिल पाएं और इससे दूसरों को भी कोई परेशानी न हो। जैसे ऑफिस के बाद का समय, सुबह का समय या ऑफिस से थोडी दूरी पर कोई जगह।

यह भी पढ़े : इस डांस को कर जल्द घटाएं अपना मोटापा....


इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके अपने साथी से ऑफिस में कैसे संबंध हैं और आपके साथी का पद क्या है। यानी दोनों एक दूसरे के सम्मान का ख्याल रखें। निजी और रोमांटिक बातचीत के लिए ऑफिस के फोन का प्रयोग न करें और न ही ऑफिस में चैट करें।

यह भी पढ़े : मोटापा से चाहते हैं छुटकारा, तो पढे इसे


ऑफिस के दौरान किसी भी तरह का शारीरिक इन्वॉल्वमेंट न रखें। इससे आपकी छवि पर नकारात्मक असर पडेगा। अपनी और अपने साथी की निजी बातें ऑफिस के किसी तीसरे व्यक्ति से शेयर न करें अन्यथा आप बेवजह चर्चा का विषय बन सकते हैं और आपकी नौकरी भी खतरे में पड सकती है।

यह भी पढ़े : एक हफ्ते में घटाएं 1 इंच,कैसे तो पढें इसे