कनाडा में किया पंजाब का नाम बदनाम, ये काम करते पकड़े गए 8 युवक

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 अगस्त 2018, 7:55 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब के युवक एक ओर विदेशों में अपने प्रदेश का झंडा गाड़ रहे हैं वहीं कनाड़ा में पंजाब मूल के 8 युवाओं ने एेसा काम किया कि वहां रह रहे अनिवासी पंजाबी लोगों का सिर शर्म से झुक गया।

कनाडा में वैंकूवर पुलिस ने 14 इंडो-कैनेडियन गैंगस्टर्स के पास से हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी है। इसे अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी माना जा रहा है। पुलिस ने बताया कि अारोपियों ने ये हथियार अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन को सप्लाई करने थे। पकड़े गए आरोपियों में से 8 पंजाबी मूल के हैं। आरोपियों के पास से प्रेशर कुकर बम, एके-47 व स्नाइपर गन जैसे 120 से ज्यादा हथियार, 50 इल्लीगल डिवाइस, 9.5 किलोग्राम फेनटेनाइल, 40 किलो नशीला पदार्थ, 8 लाख डाॅलर कैश अौर करीब 8 लाख डॉलर की सोने की ज्वैलरी पकड़ी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कई देशों की टीमों ने मिल कर की कार्रवाई
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई वैंकूवर पुलिस और कंबाइंड फोर्सेज स्पेशल इंफोर्समेंट यूनिट आॅफ बीसी (सीएफएसईयू-बीसी), आरसीएमपी, दी इंट्रग्रेटिड होमीसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (आईएचआईटी) व लोकल म्यूनिसिपल पुलिस डिपार्टमेंट ने संयुक्त रूप से की है। कंबाइंड फोर्सेज स्पेशल इंफोर्समेंट यूनिट आॅफ बीसी (सीएफएसईयू-बीसी), आरसीएमपी, दी इंट्रग्रेटिड होमीसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (आईएचआईटी) का गठन सितंबर 2017 को किया गया था। इस टीम को कनाडा की 4 बड़ी गैंग के पीछे लगाया गया। माना जा रहा है कि ये कार्रवाई इसी मिशन का हिस्सा है। माना जा रहा है कि आरोपियों से पूछताछ में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।गैंगस्टर्स मेें ज्यादातर युवा

ये भी पढ़ें - इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...

अरेस्ट किए गए लोगों में केल लेटीमर (27), सुमीच कंग (26), गेरी कंग (22), केग लेटीमर (55), कसोनगोर सजूस (29), एंड्यूल पिकनटियू (22), जोकब प्रेरा (25), जीतेश वाघ (37), क्रिस्टोफर घुमान (21), पशमिंदर बोपाराय (29), मनवीर वड़ैच (30), रनबीर कंग (48), मनबीर कंग (50) अौर गुरचरण कंग (68) शामिल हैं। वहीं पुलिस को इनके साथी जेम्स बेकोन, कोडी हेविचर, अमदीप मटू, राजीव औजला, गुरविंदर रंधावा, अभिषेक लोहिया, दिलराज गिल, ओमीद मशिंची, जेसनदीप उप्पल की तलाश है। इनमें से ज्यादातर का जन्म कनाडा में ही हुआ है।

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े