CBSE कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम 2018 के दोबारा जांच कराने के लिए पढ़े ये खबर

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 अगस्त 2018, 7:55 PM (IST)

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी और वो दोबारा अपने परिणाम जांच करवाना चाहते तो उनके लिए बोर्ड ने नई आदेश जारी किए है। सीबीएसई के 10 वीं के स्टूडेंट्स के लिए उत्तर पुस्तिका जांच करने के लिए 500 रुपए प्रति विषय तथा 12वीं के छात्रों के लिए 700 रुपए प्रति विषय निर्धारित किए है।

शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 13 अगस्त से 17 अगस्त तक है। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://cbse.nic.in/newsite/index.html# और

http://cbse.nic.in/newsite/index.html पर चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इस साल इस साल 10वीं और 12वीं के करीब 2 लाख छात्रों ने कंपार्टमेंट की परीक्षा दी थी। 7 अगस्त यानी बुधवार को 12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे