प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, गत वर्ष 70 लाख लोगों को दिया रोजगार

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 अगस्त 2018, 7:52 PM (IST)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिए एक साक्षात्कार में बताया कि केन्द्र सरकार ने गत वर्ष 70 लाख लोगों को रोजगार दिए हैं। अपने दावे के समर्थन में प्रधानमंत्री ने आंकड़ों के माध्यम से बताया कि हमने कितना रोजगार दिया है। उन्होंने विपक्ष पर इस मुद्दे पर भ्रांति पूर्वक प्रचार करने का आरोप लगाया है। रोजगार सृजन पर जवाब देते हुए कहा है कि उनकी सरकार ने पर्याप्त रोजगार सृजन किया है लेकिन नौकरियों से जुड़े डेटाबेस की कमी या गैरमौजूदगी की वजह से इस तरह के आरोप जड़े जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार अब जॉब से जुड़ा डेटाबेस तैयार करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि ईपीएफओ/ईएसआई/एनपीएस के आंकड़ों से आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं। पर्याप्त रोजगार सृजन के दावे के समर्थन में ईपीएफओ के आंकड़ों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि सितंबर 2017 से लेकर अप्रेल 2018 के बीच संगठित क्षेत्र में 45 लाख से अधिक लोगों को नौकरियां मिलीं।

उन्होंने कहा कि ईपीएफओ डेटा के अनुसार पिछले वर्ष सिर्फ संगठित क्षेत्र में 70 लाख लोगों को रोजगार सृजन हुए थे। प्रधानमंत्री ने कहा है कि कुल नौकरियों में करीब 80 प्रतिशत असंगठित क्षेत्र में हैं। उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र में भी पर्याप्त रोजगार के अवसर पैदा किए गए हैं। उन्होंने ग्रामीण उद्यमियों का उदाहरण देते हुए बताया कि गांव स्तर पर करीब तीन लाख लोग देशभर में कॉमन सर्विस सेंटर चला रहे हैं और अपना जीवन चला रहे रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे