नोकिया ने लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 अगस्त 2018, 6:42 PM (IST)

नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल नोकिया ने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये तों फोन नोकिया 2.1, नोकिया 3.1 और नोकिया 5.1 है। इनके 3 जीबी रैम वेरियंट को पेश किया गया है। बता दें कि ये नोकिया 2, नोकिया 3 और नोकिया 5 के अपग्रेडड वर्जन हैं।

नोकिया ने इन्हें पिछले साल ही लॉन्च किया था। इन तीनों फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। नोकिया के तीनों स्मार्टफोनों के फीचर्स और कीमतों के बारें मे आइए जानते है।

नोकिया 2.1 स्मार्टफोन...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नोकिया 2.1 स्मार्टफोन...
नोकिया 2.1- इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड गो के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। मेमोरी की बात करें तो इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, 3.5एमएम का हेडफोन जैक मौजूद है। इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 6,999 रुपए है।

नोकिया 3.1 स्मार्टफोन...

ये भी पढ़ें - वाट्सएप, फेसबुक की लत से ये हैं नुकसान

नोकिया 3.1 स्मार्टफोन...
नोकिया 3.1 स्मार्टफोन में 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक ऑक्टाकोर एमटी 6750 प्रोसेसर दिया गया है। मेमोरी की बात करें तो यह फोन 2जीबी/3जीबी रैम, 16जीबी/32जीबी की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में पावर के लिए 2990 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, 3.5एमएम का हेडफोन जैक मौजूद है। इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 11,999 रुपए है।

नोकिया 5.1 स्मार्टफोन...

ये भी पढ़ें - पासवर्ड लॉक गुजरे जमाने की बात, देखिए कुछ हाईटेक तकनीक

नोकिया 5.1 स्मार्टफोन...
नोकिया 5.1 स्मार्टफोन में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर काम करता है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक ऑक्टाकोर एमटी 6755 एस प्रोसेसर दिया गया है। मेमोरी की बात करें तो यह फोन 2जीबी/3जीबी रैम, 16जीबी/32जीबी की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में पावर के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, 3.5एमएम का हेडफोन जैक मौजूद है। इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 14,499 रुपए है।

ये भी पढ़ें - शाओमी ने 2000 रुपए में लॉन्च किया 4जी फोन, जियो को देगा टक्कर