गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किए प्रभावित दो जिलों के हवाई दौरे, केरल में फिर बारिश तेज

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 अगस्त 2018, 6:41 PM (IST)

नई दिल्ली। केरल में रविवार को भी एक बार तेज बारिश शुरू हो गई। इस वजह से बाढ़ व भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में राहत अभियान प्रभावित होना वाजिब है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह तय समय अनुसार रविवार को केरल के बाढ़ प्रभावित दो जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया। राजनाथ सिंह ने माना है कि केरल में हालात बहुत ज्यादा खतरनाक हैं।

उन्होंने बाढ़ के कारण उत्पन्न समस्याओं से निपटने के लिए केंद्र की ओर से राज्य को सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है । मंत्री ने इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों में हवाई सर्वेक्षण करने के बाद हवाई अड्डे पर पत्रकारों को यह बात बताई। दूसरी ओर, केरल में थोड़ी राहत के बाद कई हिस्सों में रविवार सुबह से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। इससे राहत कार्य प्रभावित होने के आसार हैं। अधिकारियों नेआशा जताई है कि इदुक्की और इदमलयार जलाशयों में जलस्तर कम होने से कुछ राहत जरूर मिली है।

अधिकारियों का मानना है कि निचले इलाके में रहने वाले लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि शनिवार से किसी के मरने के समाचार नहीं है। 8 अगस्त से बारिश से जुड़ी घटनाओं में 37 लोगों की मौत हो गई है। बनाए गए राहत शिविरों में 60,000 से अधिक लोग निवास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे